Haryana Crime: वॉट्सऐप नंबर पर आया राधे-राधे का संदेश; क्लिक करने के बाद हुआ कुछ ऐसा; पुलिस स्टेशन पहुंची महिला
हरियाणा के कैथल (Kaithal News) में एक महिला के वॉट्सऐप पर राधे-राधे का संदेश भेजकर 46 हजार रुपये की ठगी की गई। महिला ने संदेश पर क्लिक किया जिसके बाद उसके खाते से पैसे कटने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर अपराध के प्रति जागरूकता की कमी के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।

जागरण संवाददाता, कैथल। हरियाणा (Haryana News) के कैथल जिले में ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के वॉट्सऐप नंबर पर राधे-राधे का संदेश भेज कर 46 हजार रुपये की ठगी कर ली गई है। चंदाना गेट निवासी संजोगता की शिकायत पर सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है।
पीड़िता के साथ ऐसे हुआ ठगी
शिकायत में बताया कि चार मई को उसके वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से राधे-राधे का संदेश आया था। उसने उस संदेश पर क्लिक किया, तो उसके खाते से पैसे निकलना शुरू हो गए थे। ऐसा करके उसके खाते से अलग-अलग बार में 46 हजार रुपये निकाल लिए गए।
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट, डॉक्टरों और अधिकारियों की छुट्टियां रद; सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ी
उसने उसी दिन 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा दी थी। सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच एसआई रणदीप को सौंप दी है। बता दें कि साइबर ठगी से बचने को लेकर शहर के लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं।
पिछले एक सप्ताह में साइबर ठगी के 50 मामले
पिछले एक सप्ताह में विभिन्न थानों में साइबर ठगी के करीब 50 केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि, ये केस पांच से छह महीने पुरानी शिकायतों पर भी दर्ज किए गए हैं।
जिला पुलिस की तरफ से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान भी लोगों को जागरूक नहीं कर पा रहा है। पुलिस थानों में भी शिकायत आते ही केस दर्ज नहीं किया जाता है। अब एसपी ने शिकायत मिलने पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।