ऑपरेशन सिंदूर के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट, डॉक्टरों और अधिकारियों की छुट्टियां रद; सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ी
Operation Sindoor पाकिस्तान में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के चलते हरियाणा सरकार हाई अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं और मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री सैनी की अध्यक्षता में सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा हुई। सभी जिलों में डिफेंस मॉक ड्रिल की गई है और खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Operation Sindoor: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना के ‘आपरेशन सिंदूर’ के बीच हरियाणा सरकार हाई अलर्ट पर है। सरकार ने डॉक्टरों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है।
डॉक्टरों व स्टाफ की छुट्टियां रोक दी हैं तथा छुट्टी पर चल रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को वापस लौटने के लिए कहा गया है। बहुत जरूरी होने की स्थिति में छुट्टी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक से विशेष अनुमति प्राप्त करनी होगी।
बुधवार को सीएम सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई थी बैठक
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल की बुधवार को बैठक हो चुकी है। इस बैठक में सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा हुई और आगे की रणनीति तय की गई। सभी जिलों के उपायुक्तों के अलावा सभी रेंज के एडीजीपी/आईजी, पुलिस आयुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को हिदायतें जारी की गई हैं तो वे किसी तरह की ढिलाई न बरतें। बुधवार को राज्य के सभी 22 जिलों में डिफेंस माक ड्रिल भी की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- जम्मू में सड़क पर चिपकाए गए पाकिस्तानी झंडे को छात्रा ने हटाया, कहा- ये इस्लामिक झंडा है; मचा बवाल
बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक की ओर से सभी जिलों के सीएमओ (सिविल सर्जन) तथा प्रधान चिकित्सा अधिकारियों को लिखित में आदेश जारी कर डॉक्टरों व पैरा-मेडिकल स्टाफ को छुट्टियां मंजूर नहीं करने के आदेश दिए गए हैं।
साथ ही, सभी अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर रहने को कहा गया है। बिना मंजूरी स्टेशन छोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी। आपात स्थिति में अवकाश अनिवार्य है तो इसके लिए विभाग के महानिदेशक से मंजूरी लेनी होगी।
सरकारी अस्पतालों में किए प्रबंध
हरियाणा सरकार ने आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी अस्पतालों में पुख्ता प्रबंध करने को कहा है। माक ड्रिल के दौरान भी अस्पतालों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड सिस्टम को जांचा जा चुका है। माक ड्रिल के दौरान कुछ शहरों में दिक्कतें सामने आईं।
इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने इन्हें तुरंत दुरुस्त करने को कहा है। अस्पतालों में जिस तरह से कोविड-19 के दौरान तैयारियां की गई थी, उसी तरह अब भी उसी तरह के बचाव प्रबंध करने को कहा जा चुका है।
खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर
हरियाणा की खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से भी संपर्क साधा गया है। हर छोटे-बड़े इनपुट को गंभीरता से लिया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों के लोग प्रदेश में भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं।
कई सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई है। हरियाणा पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों में पुलिस अधिकारियों को गश्त बढ़ाने को कहा गया है। इंटर-स्टेट बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर पूरी स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।