जम्मू में सड़क पर चिपकाए गए पाकिस्तानी झंडे को छात्रा ने हटाया, कहा- ये इस्लामिक झंडा है; मचा बवाल
जम्मू (Jammu Kashmir News) के भारत माता चौक पर एक छात्रा द्वारा पाकिस्तानी झंडा हटाने पर विवाद हो गया। प्रदर्शनकारियों ने झंडा सड़क पर चिपकाया था जिसे छात्रा ने विरोध के बावजूद हटा दिया। इस घटना से शहर में तनाव फैल गया जिसके बाद लोगों ने छात्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल ने इसे राष्ट्रविरोधी कृत्य बताया है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Kashmir News: जम्मू के भारत माता चौक पर पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन के दौरान उस समय विवाद गहरा गया, जब एक स्कूली वर्दी में छात्रा ने प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क पर चिपकाया गया पाकिस्तानी झंडा हटा दिया गया। स्थानीय लोग वहां एकत्रित हो गए और छात्रा को ऐसा करने से मना करने लगे।
छात्रा ने लोगों की एक ना सुनी और पाकिस्तानी झंडे को सड़क से हटाने लगी। लोगों के साथ बहस में छात्रा ने कहा कि यह इस्लामिक झंडा है। लोगों के रोष को देखते हुए चौक में पुलिस कर्मी पहुंच गए और छात्रा को वहां से जाने को कहा।
छात्रा के खिलाफ बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
छात्रा द्वारा पाकिस्तानी झंडे को सड़क से हटाए जाने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। लोगों ने पाकिस्तानी झंडे को सड़क से हटाने वाली छात्रा पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें- अब तक 200 आतंकी... ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक्शन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, घाटी में शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई तेज
राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रधान राकेश बजरंगी ने इसे राष्ट्रविरोधी कृत्य बताया और उक्त लड़की व उसके परिवार की गतिविधियों की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि जब देश आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, ऐसे समय में किसी का पाकिस्तानी झंडे को हटाना और फिर वहां से चले जाना संदेह पैदा करता है।
पुलिस से की कार्रवाई करने की मांग
उन्होंने कहा कि इस मामले में तुरंत जांच होनी चाहिए और अगर किसी प्रकार की जासूसी या राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का संकेत मिले तो कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने पुलिस से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब शिक्षण संस्थान बंद थे, तो वह लड़की स्कूल यूनिफार्म में कैसे और क्यों पहुंची? उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि ऐसे कृत्य राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।