Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक 200 आतंकी... ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक्शन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, घाटी में शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई तेज

    श्रीनगर (Srinagar Search Operation) में पुलिस ने आतंकियों के तंत्र को नष्ट करने के लिए तलाशी अभियान जारी रखा है। इस दौरान 31 शरारती तत्वों पूर्व आतंकियों और उनके ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानों की तलाशी ली गई। बीते पखवाड़े में करीब 200 संदिग्धों के घरों की तलाशी हो चुकी है। यह कार्रवाई यूएपीए और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामलों से जुड़े लोगों पर की गई है।

    By naveen sharma Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 08 May 2025 09:05 AM (IST)
    Hero Image
    श्रीनगर में पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर (Srinagar Search Operation) और उसके आसपास के इलाकों में आतंकियों के तंत्र को नष्ट करने के अभियान को जारी रखते हुए बुधवार को 31 आतंकियों, पूर्व आतंकियों व उनके ओवरग्राउंड वर्करों के ठिकानो की तलाशी ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते एक पखवाड़े के दौरान पुलिस श्रीनगर (Search Operation in Srinagar) में लगभग 200 के करीब आतंकियों व उनके ओवरग्राउंड वर्करों के घरों की तलाशी ले चुकी है।

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह तलाशी उन तत्वों के ठिकानों में हुई है, जिनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), आर्म्स एक्ट व राष्ट्रदोह से संबधित मामले दर्ज हैं।

    पुलिस ने कहां-कहां ली तलाशी?

    उन्होंने बताया कि आज शंकरपोरा के साहिल निसार गनी, बोटमैन कॉलोनी के मेहराज-उद-दीन राथर, खुडपोरा सैदाकदल रैनावारी के गुलाम जीलानी बट, आरामपोरा नवाकदल के दानिश अल्ताफ मलिक, हाका बाजार नौहट्टा के काजी उस्मान, मलिकपोरा बरथाना के अल्ताफ अहमद डार और मोहम्मद आसिफ नाथ, समरबुग के अमीर अहमद गोजरी (वर्तमान में एनआईए की हिरासत में), मखदूम कॉलोनी मलूरा के मुजफ्फर अहमद मीर और रमीज अहमद मीर, लावेपोरा के बाबर सुहैल और आदिल मोहम्मद लोन, अलीबाद के जाहिद अहमद इलाही और सोजेथ के बशीर अहमद बट के घरों की तलाशी ली गई है।

    यह भी पढ़ें- 'अपनी तबाही के लिए पाकिस्तान खुद जिम्मेदार', Operation Sindoor के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला की खरी-खरी

    इनके अलावा हनफिया मस्जिद गोरीपोरा सोजिथ में मोहम्मद अशरफ वानी, अब्दुल रहमान वानी, मोहम्मद अली वानी और गुलजार अहमद वानी के घर और गोरीपोरा राइस मिल के पास अशरफ अहमद वानी के घर की तलाशी ली गई है।

    सीनियर अधिकारियों की निगरानी में ली गई तलाशी

    प्रवक्ता ने बताया कि पंजिनारा में, पुलिस ने मोहम्मद आशिक मलिक, अब्दुल रशीद मलिक, शब्बीर अहमद मलिक, फारूक अहमद पार्रे और बिलाल अहमद मलिक के घरों की तलाशी ली। मुमखान मोहल्ला रैनावारी के निसार अहमद वानी के घर की भी तलाशी ली गई है।

    प्रवक्ता ने बताया कि यह तलाशी अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों की निगरानी में कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में चलाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले की जांच में नया मोड़, अब पड़ताल के लिए NIA ने अपनाया ये तरीका