Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime News: टेलीग्राम पर ज्यादा पैसे कमाने का झांसा देकर बनाया उल्लू , साइबर ठगी से ऐंठे 4 लाख रुपये

    Updated: Sun, 11 May 2025 02:14 PM (IST)

    हांसी के कागसर गांव में एक शिक्षा विभाग के कर्मचारी योगेश टेलीग्राम (telegram) पर अधिक पैसे कमाने के लालच में 4 लाख रुपये की साइबर ठगी का शिकार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर क्राहेजा प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट और खाता धारक की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने फर्जी निवेश योजनाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

    Hero Image
    टेलीग्राम के जरिए पैसा कमाने का झांसा देकर 4 लाख की ठगी

    संवाद सहयोगी, हांसी। कागसर गांव निवासी एक शिक्षा विभाग में ग्रुप डी कर्मचारी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया हैं। शातिरों ने टेलीग्राम पर ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर ठगी की गई हैं। पुलिस ने पीड़ित योगेश के बयान पर क्राहेजा प्रापर्टी प्रोजेक्ट व अकाउंट होल्डर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलीग्राम पर हुई ठगी

    पुलिस को दी शिकायत में कागसर गांव निवासी योगेश ने बताया कि वह शिक्षा विभाग में ग्रुप डी कर्मचारी हैं। पीड़ित ने बताया कि वे लंबे समय से अपने मोबाइल नंबर पर टेलीग्राम एप का उपयोग कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें-Train Restore List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अंबाला से पंजाब-जम्मू के लिए ट्रेनें फिर हुईं शुरू, देखें लिस्ट

    25 मार्च 2025 को उन्होंने केआरसी 24 नामक एक टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन किया था। ग्रुप में क्राहेजा प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट डाट काम नामक वेबसाइट के जरिए निवेश पर 3-4 गुना पैसा कमाने का लालच दिया गया।

    फर्जी निवेश योजनाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग

    लालच में आकर योगेश राम ने दिनांक 18 अप्रैल 2024 को अपने आईसीआई बैंक खाते से एनईएफटी के माध्यम से यूनियन बैंक के खाते में पहले 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए।

    इसी दिन उन्होंने आरटीजीएस के माध्यम से पुनः 2 लाख रुपये उसी खाते में भेजे। योगेश राम का कहना है कि निवेश के बाद न तो उनका पैसा दोगुना हुआ, न ही कोई लाभ मिला। इसके बाद उन्हें संदेह हुआ कि उनके साथ कुल 4 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो चुकी है।

    पीड़ित ने मामले की शिकायत संबंधित साइबर सेल में दर्ज करवाने की बात कही है और फर्जी निवेश योजनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- बच्चों की फीस भरने का नहीं था पैसा, खेती की और बेटे को बना दिया कमांडो; आप भी करेंगे इस मां को सलाम