Train Restore List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अंबाला से पंजाब-जम्मू के लिए ट्रेनें फिर हुईं शुरू, देखें लिस्ट
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने पर भारतीय रेल ने पंजाब और जम्मू जाने वाली रद्द ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ ट्रेनें शनिवार को नहीं चल पाईं लेकिन रविवार और सोमवार को रद्द की गई ट्रेनें बहाल हो गई हैं। यात्रियों को इससे राहत मिलेगी और रद्द हुई ट्रेनों का रिफंड खातों में भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, अंबाला। भारतीय रेल ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पंजाब और जम्मू जाने वाली ट्रेनों को रद कर सूची सार्वजनिक कर दी थी। जैसे ही हालात सुधरने की खबर आई तो इन ट्रेनों को रीस्टोर कर दिया गया।
हालांकि, जो ट्रेनें शनिवार रात तक रवाना होनी थीं, उनमें से अधिकतर चल नहीं पाईं। जो ट्रेनें रविवार व सोमवार को रद की थी, उनको रीस्टोर किया गया है। इन में ट्रेन संख्या 15015 अमृतसर से लाल कुआं को 14 मई तक रद किया गया था, लेकिन रेलवे ने इसी रीस्टोर करने का आदेश जारी किया है।
इसी तरह ट्रेन संख्या 15016 लाल कुआं से अमृतसर 13 मई तक, गाड़ी संख्या 22126 अमृतसर से नागपुर 11 मई तक आदि रद किया गया था, जिसको रीस्टोर कर दिया गया है। ट्रेनें रीस्टोर होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। हालांकि शनिवार को जो ट्रेनें रद रही हैं, उनमें से अधिकांश ट्रेनें चल नहीं सकीं। उनका सभी का रिफंड यात्रियों के खातों में डाल दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।