'नहीं चलेगी कोई सिफारिश, काम आएगी तो बस मेहनत' सुखबीर बादल बोले-अकाली दल में ऐसे मिलेगा पद
सुखबीर सिंह बादल ने युवाकिसी की सिफ़ारिश पर कोई पद नओं की एक बैठक बुलाई जिसमे बैठक की अगुवाई करते हुए कहा कि हीं दिया जाएगा जो भी युवा मेहनत करेगा उसी के आधार पर पद मिलेगा पहले वाला काम पूरी तरह से बंद है। सुखबीर बादल ने कहा जिसकी उम्र 35 साल से कम हो वह अपना नाम पार्टी के सामने पेश कर सकता है।

संवाद सूत्र धनौला, बरनाला। Punjab News: सुखबीर सिंह बादल ने युवाओं की एक बैठक बुलाई जिसमे बैठक की अगुवाई करते हुए उन्होंने बहुत अच्छा काम किया जिसमें उन्होंने कहा कि किसी की सिफ़ारिश पर कोई पद नहीं दिया जाएगा, जो भी युवा मेहनत करेगा उसी के आधार पर पद मिलेगा, पहले वाला काम पूरी तरह से बंद है।
सिफारिश करने के आधार पर मिल जाती थी नौकरी
युवा नेता संदीप कुमार शर्मा सीपा अस्पालकला ने बताया के मेहनत कोई और करता था व पद सिफ़ारिश करने वाले ले लेते थे। इस बार उसी को पद मिलेगा जो पार्टी के लिए दिन रात मेहनत कर ज्यादा से ज्यादा लोग अकाली दल में शामिल करेंगे।
इस उम्र के युवा पा सकेंगे नौकरी
सुखबीर बादल ने कहा जिसकी उम्र 35 साल से कम हो वह अपना नाम पार्टी के सामने पेश कर सकता है। जिला अध्यक्ष के लिए 2000 सदस्य बनाना जरूरी होगा जिनकी उम्र 35 से 40 वर्ष हो वह अपना नाम राज्य के लिए डाल सकते हैं ।
जिला युवा अध्यक्ष पद की दौड़ में संदीप सिंह सीपा
युवा इससे अधिक उम्र के किसी को भी पद नहीं दिया जाएगा व साथ ही यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरबजीत सिंह झिंजर ने कहा भदौड़ हलके के संपन्न व मेहनती युवा संदीप सिंह सीपा ने जिला युवा अध्यक्ष के लिए पार्टी को अपना नाम सौंपा है।
जो लंबे समय से पार्टी के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, दरबारन सिंह गुरु, संत बलवीर घुनांस के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं, अब वह सतनाम सिंह राही के साथ भी काम कर रहे हैं व सोशल मीडिया और पार्टी गतिविधियों में भी काफी सक्रिय हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।