Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नहीं चलेगी कोई सिफारिश, काम आएगी तो बस मेहनत' सुखबीर बादल बोले-अकाली दल में ऐसे मिलेगा पद

    By DARSHAN KUMAREdited By: Preeti Gupta
    Updated: Thu, 23 Nov 2023 01:25 PM (IST)

    सुखबीर सिंह बादल ने युवाकिसी की सिफ़ारिश पर कोई पद नओं की एक बैठक बुलाई जिसमे बैठक की अगुवाई करते हुए कहा कि हीं दिया जाएगा जो भी युवा मेहनत करेगा उसी के आधार पर पद मिलेगा पहले वाला काम पूरी तरह से बंद है। सुखबीर बादल ने कहा जिसकी उम्र 35 साल से कम हो वह अपना नाम पार्टी के सामने पेश कर सकता है।

    Hero Image
    सिफ़ारिश पर नहीं मिलेगा पद, मेहनत के आधार पर मिलेगा पद- सुखबीर बादल

    संवाद सूत्र धनौला, बरनाला। Punjab News: सुखबीर सिंह बादल ने युवाओं की एक बैठक बुलाई जिसमे बैठक की अगुवाई करते हुए उन्होंने बहुत अच्छा काम किया जिसमें उन्होंने कहा कि किसी की सिफ़ारिश पर कोई पद नहीं दिया जाएगा, जो भी युवा मेहनत करेगा उसी के आधार पर पद मिलेगा, पहले वाला काम पूरी तरह से बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिफारिश करने के आधार पर मिल जाती थी नौकरी

    युवा नेता संदीप कुमार शर्मा सीपा अस्पालकला ने बताया के मेहनत कोई और करता था व पद सिफ़ारिश करने वाले ले लेते थे। इस बार उसी को पद मिलेगा जो पार्टी के लिए दिन रात मेहनत कर ज्यादा से ज्यादा लोग अकाली दल में शामिल करेंगे।

    इस उम्र के युवा पा सकेंगे नौकरी

    सुखबीर बादल ने कहा जिसकी उम्र 35 साल से कम हो वह अपना नाम पार्टी के सामने पेश कर सकता है। जिला अध्यक्ष के लिए 2000 सदस्य बनाना जरूरी होगा जिनकी उम्र 35 से 40 वर्ष हो वह अपना नाम राज्य के लिए डाल सकते हैं ।

    यह भी पढ़ें- Roopnagar: नानगरां में ड्रग रैकेट में फंसे पहलवान भोला की जमीन पर पहुंचे मजीठिया, अवैध खनन मामले पर AAP को लिया आड़े हाथ

    जिला युवा अध्यक्ष पद की दौड़ में  संदीप सिंह सीपा

    युवा इससे अधिक उम्र के किसी को भी पद नहीं दिया जाएगा व साथ ही यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरबजीत सिंह झिंजर ने कहा भदौड़ हलके के संपन्न व मेहनती युवा संदीप सिंह सीपा ने जिला युवा अध्यक्ष के लिए पार्टी को अपना नाम सौंपा है।

    जो लंबे समय से पार्टी के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, दरबारन सिंह गुरु, संत बलवीर घुनांस के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं, अब वह सतनाम सिंह राही के साथ भी काम कर रहे हैं व सोशल मीडिया और पार्टी गतिविधियों में भी काफी सक्रिय हैं।

    यह भी पढ़ें-  Farmers Strike: फगवाड़ा के पास रोकी गई अमृतसर शताब्दी, पटरियों पर बैठे किसान; गन्ने पर MSP बढ़ाने के लिए किसानों का धरना जारी