बरनाला की तपा अनाज मंडी में फसल चोरी की घटनाओं से रोष, गल्ला मजदूर यूनियन ने दिया धरना
गल्ला मजदूर यूनियन ने बरनाला की तपा अनाज मंडी में फसल चोरी की घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए धरना दिया। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण अनाज मंडी में फसल की राखी के लिए चौकीदार न रखना है।
संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला): स्थानीय ताजो रोड़ पर स्थित नई अनाज मंडी में विगत दिनों धान की बोरियां चोरी होने के रोष में सोमवार को गल्ला मजदूर यूनियन के प्रधान मंगत राय की अगुआई में मजदूरों ने मार्केट कमेटी के खिलाफ धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। गल्ला मजदूर यूनियन के प्रधान मंगत राय व कामरेड नानक सिंह मुक्ति मोर्चा ने कहा कि धान की फसल का सीजन शुरू ही हुआ है कि अनाज मंडी में बोरियां चोरी होने लगी हैं।
उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण अनाज मंडी में फसल की राखी के लिए चौकीदार न रखना है। आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान सुरेश कुमार काला व चेयरमैन हेमराज शंटी की अगुआई में एक वफद भी गल्ला मजदूर यूनियन व मार्केट कमेटी के अधिकारियों से मिला। साथ ही मामले का हल करने के लिए दो चौकीदार मार्केट कमेटी व दो चौकीदार आढ़ती एसोसिएशन द्वारा रखे जाने का फैसला लिया गया।
अनाज मंडी में चार चौकीदार रखे गए
गल्ला मजदूरों ने सहमति प्रकट करते हुए रोष धरना समाप्त किया। कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के चेयरमैन हेमराज शंटी ने कहा कि कुछ दिन पहले फसल चोरी की घटना हुई थी। इसे देखते हुए अनाज मंडी में चार चौकीदार रख लिए गए हैं।
थाना इंचार्ज ने भी अनाज मंडी का किया दौरा
मार्केट कमेटी के सुपरवाइजर बिक्रम लौटा ने कहा कि अनाज मंडी में चार चौकीदार रख लिए हैं। इन्हें पैसे मार्केट कमेटी व कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन देगी। थाना इंचार्ज निर्मलजीत सिंह संधू ने भी अनाज मंडी का दौरा किया। इस मौके पर मनीश ढिलवां, मनोज सिंगला, अनीश मौड़, भोला सिंह, काला राम, रोशन लाल, रवि कांत आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।