Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरनाला की तपा अनाज मंडी में फसल चोरी की घटनाओं से रोष, गल्ला मजदूर यूनियन ने दिया धरना

    By Hemant KumarEdited By: Deepika
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 06:13 PM (IST)

    गल्ला मजदूर यूनियन ने बरनाला की तपा अनाज मंडी में फसल चोरी की घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए धरना दिया। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण अनाज मंडी में फसल की राखी के लिए चौकीदार न रखना है।

    Hero Image
    धरना देते हुए गल्ला मजदूर यूनियन के सदस्य। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला): स्थानीय ताजो रोड़ पर स्थित नई अनाज मंडी में विगत दिनों धान की बोरियां चोरी होने के रोष में सोमवार को गल्ला मजदूर यूनियन के प्रधान मंगत राय की अगुआई में मजदूरों ने मार्केट कमेटी के खिलाफ धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। गल्ला मजदूर यूनियन के प्रधान मंगत राय व कामरेड नानक सिंह मुक्ति मोर्चा ने कहा कि धान की फसल का सीजन शुरू ही हुआ है कि अनाज मंडी में बोरियां चोरी होने लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण अनाज मंडी में फसल की राखी के लिए चौकीदार न रखना है। आढ़तिया एसोसिएशन के प्रधान सुरेश कुमार काला व चेयरमैन हेमराज शंटी की अगुआई में एक वफद भी गल्ला मजदूर यूनियन व मार्केट कमेटी के अधिकारियों से मिला। साथ ही मामले का हल करने के लिए दो चौकीदार मार्केट कमेटी व दो चौकीदार आढ़ती एसोसिएशन द्वारा रखे जाने का फैसला लिया गया।

    अनाज मंडी में चार चौकीदार रखे गए

    गल्ला मजदूरों ने सहमति प्रकट करते हुए रोष धरना समाप्त किया। कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के चेयरमैन हेमराज शंटी ने कहा कि कुछ दिन पहले फसल चोरी की घटना हुई थी। इसे देखते हुए अनाज मंडी में चार चौकीदार रख लिए गए हैं।

    थाना इंचार्ज ने भी अनाज मंडी का किया दौरा

    मार्केट कमेटी के सुपरवाइजर बिक्रम लौटा ने कहा कि अनाज मंडी में चार चौकीदार रख लिए हैं। इन्हें पैसे मार्केट कमेटी व कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन देगी। थाना इंचार्ज निर्मलजीत सिंह संधू ने भी अनाज मंडी का दौरा किया। इस मौके पर मनीश ढिलवां, मनोज सिंगला, अनीश मौड़, भोला सिंह, काला राम, रोशन लाल, रवि कांत आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ेंः- Ludhiana Crime: जगराओं पुल पर पूर्व सैनिक से 50 हजार की लूट, खुद ढूंढ़ पकड़वाए बदमाश

    यह भी पढ़ेंः- लुधियाना काेर्ट में पूर्व विधायक बैंस की पेशी, कांग्रेस नेता कड़वल के समर्थकों से विधानसभा चुनाव में हुई थी झड़प