Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन बिना सोए मालगाड़ी चलाता रहा चालक, फाटकों बीच दो घंटे रोकी ट्रेन

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Feb 2018 05:56 PM (IST)

    एक मालगाड़ी का चालक बिना सोए 48 घंटे ट्रेन चला रहा था और इससे परेशान होकर ट्रेन रेल फाटक पर रोक दिया। इससे फाटक के दाेनों ओर कई घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।

    दो दिन बिना सोए मालगाड़ी चलाता रहा चालक, फाटकों बीच दो घंटे रोकी ट्रेन

    बरनाला, [सोनू उप्पल]। मालगाड़ी का चालक बिना सोए लगातार 48 घंटे तक ट्रेन चलाता रहा। नींद पूरी नहीं होने से परेशान चालक ने सब डिवीजन तपा स्थित  दराज फाटक नंबर 102 पर दो घंटे तक रेलगाड़ी रोक दी। इसके बाद रेलवे ने एहतियातन फाटक नंबर 103 को भी बंद कर दिया। इससे फाटकों से गुजरने वाले सैकड़ों लोगों को परेशानी हुई। फाटकों के दोनों तरफ वाहनों की पांच किमी लंबी लाइनें लग गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तपा में फाटक नंबर 102 पर रोकी ट्रेन, रेलवे में 103 नंबर फाटक एहतियातन बंद किया

    वीरवार को बीकानेर से अंबाला जा रही मालगाड़ी नंबर डीएनएसएनएल जब तपा स्टेशन नजदीक पहुंची तो उसको हरा सिग्नल मिला। इसके बावजूद दोपहर एक बजे चालक ने दराज फाटक पर ही मालगाड़ी रोक दी। ट्रेन तीन बजे तक वहीं रुकी रही। इस कारण फाटकों के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। लोग समझते रहे कि किसी तकनीकी खराबी के कारण गाड़ी फाटकों के बीच रुकी हुई है।

    यह भी पढ़ें: पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर भेजा चालान

    इस दौरान ट्रैफिक में फंसे एक व्यक्ति ने रेलगाड़ी के चालक दिनेश कुमार के पास जाकर पूछा तो उसने बताया कि वह 48 घंटे से बिना सोए ट्रेन चला रहा है। बठिंडा-भुच्चो व रामपुरा फूल से उसको यह कह कर आगे निकाल दिया गया कि तपा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का ठहराव किया जाएगा, लेकिन तपा रेलवे स्टेशन नजदीक पहुंच कर हरा सिग्नल दे दिया गया। यह देख वह परेशान हो गया और ट्रेन वहां रोक दी। चालक ने बताया कि इस संबंधी उसने लिखित में उच्च अधिकारियों को भेज दिया है, बावजूद ट्रेन का किसी स्टेशन पर ठहराव नहीं किया गया।

    यह भी पढ़ें: एक करोड़ की कार पर लगेगा सवा पांच लाख का खास नंबर

    मैनेजर ऑपरेशन रेलवे अंबाला ने बताया कि गाड़ी को बीच फाटक रोकना रेलवे के कानून के अनुसार अपराध है। इसके लिए चालक व सहायक के खिलाफ बनती कार्रवाई करने के लिए रेलवे के बड़ौदा हाउस को लिख दिया गया है। उन्होने कहा कि चालक को आदेश दिए गए हैं कि वह गाड़ी को अंबाला रोक कर बड़ौदा हाउस रिपोर्ट करे।