Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barnala News: कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने गांव नांगल में 3.10 करोड़ की योजना की शुरुआत, तालाब का किया नवीनीकरण

    By DARSHAN KUMAREdited By: Deepak Saxena
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 10:39 PM (IST)

    बरनाला के गांव नांगल में केंद्रीय मंत्री हेयर मीत ने 3.10 करोड़ की लागत वाले प्रोजेक्ट को शुरू किया। इसके साथ ही नांगल में तालाब के नवीनीकरण कार्य किया। इसके सात ही उन्होंने एसवाईएल मामले को लेकर कह कि पंजाब के पास किसी और को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है।

    Hero Image
    कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने गांव नांगल में 3.10 करोड़ की योजना की शुरुआत।

    संवाद सूत्र, बरनाला। जिले के गांव नांगल में 3.10 करोड़ की लागत वाले प्रोजेक्टों की शुरुआत की गई। यह बात पंजाब के जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कही। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब के 78 ब्लाक डार्क जोन में है। जिससे पता चलता है कि भूमिगत जल का रिचार्ज कम हो रहा है, जबकि लागत अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हरियाणा में ऐसे ब्लाकों की संख्या सिर्फ 60 है। इससे स्पष्ट है कि पंजाब के पास किसी और देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है। उन्होंने कहा कि नंगल के पास कसी को अपग्रेड करने के काम पर करीब 56 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे है। पहले चरण के तहत 26 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने नांगल तालाब के नवीनीकरण कार्य का नींव पत्थर रखा।

    ये भी पढ़ें: Amritsar News: पराली जलाने वाले 279 किसानों पर लगा 6.97 लाख का जुर्माना, 52 की राजस्व रिकॉर्ड में रेड एंट्री

    इस पर 70 लाख रुपये की 3.10 करोड़ की लागत से दूसरे करने की घोषणा की। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर डॉ. नरिंदर धालीवाल, ओएसडी हसनप्रीत भारद्वाज और मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर आदि उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें: Punjab: सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'ED के सहारे विपक्ष को डराओ BJP की फितरत'