Punjab: सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'ED के सहारे विपक्ष को डराओ BJP की फितरत'
पंजाब सीएम भगवंत मान ने ईडी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की ये फितरत रही है कि जहां जनता उनका साथ नहीं देती है। वहां वो ईडी का सहारा लेकर विपक्ष को डराओं वाली रणनीति अपनाती है। हालांकि आम आदमी पार्टी उनकी इस रणनीति से डरने वाली नहीं है।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर करारा तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की ये फितरत रही है, जहां जनता उनका साथ नहीं देती है। वहां वो विपक्ष को डराओ, लालच दो, बाय इलेक्शन की रणनीति अपनाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो बीजेपी की इस फितरत से डरने वाले नहीं हैं।
विपक्ष को डराओ, लालच दो और बाय इलेक्शन बीजेपी की फितरत: सीएम मान
पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि भाजपा की यह फितरत रही है कि जहां जनता आपका साथ न दे, वहां ED का इस्तेमाल करके विपक्ष को डराओ, लालच दो, खरीदो और फिर बाय इलेक्शन करके जनता के फैसले को बदल दो।
ये भी पढ़ें: Bathinda News: पंजाब मेडिकल काउंसिल चुनाव नतीजों पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, मतदाता सूची में धांधली के आरोप
BJP की फितरत से डरने वाले नहीं:CM मान
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसी फितरत के चलते हमारे वोकल और जनता का पक्ष रखने वाले नेता संजय सिंह को ईडी अपने साथ लेकर गई है लेकिन हम भाजपा की इस फितरत से डरने वाले नहीं हैं।
तीन हजार से ज्यादा रेड की, लेकिन रिजल्ट एक पर्सेंट भी नहीं
सीएम मान ने कहा कि ईडी का रिकॉर्ड है कि तीन हजार से ज्यादा उन्होंने देश में रेड की हैं और एक पर्सेंट भी उनका रिजल्ट नहीं निकला। उन्होंने आगे कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसौदिया के केस में ईडी से सबूत न होने की बात कही, जिस पर कोर्ट ने कहा कि ये केस दो मिनट भी नहीं टिकेगा। ये सिर्फ विपक्ष को डराने के लिए ये सब कर रहे हैं। लेकिन, आम आदमी पार्टी एंटी करप्शन से निकली हुई पार्टी है ये इन सबसे डरने वाली नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।