Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, बिहार से बब्बर खालसा के तीन आतंकी गिरफ्तार; नेपाल भागने की फिराक में थे

    पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। बिहार से इसके तीन प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। ये बदमाश बिहार से नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान करणदीप यादव मुकेश कुमार और साजन सिंह के रूप में हुई है।

    By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 15 Mar 2025 08:25 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार से बब्बर खालसा के तीन सदस्य गिरफ्तार (एएनआई फोटो)

    पीटीआई, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने शनिवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। इसके साथ ही, बिहार से इसके तीन प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश बिहार से नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान करणदीप यादव (21), मुकेश कुमार (29) और साजन सिंह (24) के रूप में हुई है। ये सभी अमृतसर के खंडवाला छेहरटा के निवासी हैं।

    तीन फोन और नेपाली करेंसी बरामद

    पंजाब डीजीपी ने कहा कि उनके पास से तीन मोबाइल फोन (Punjab BKI Terrorist Arrested) और नेपाली करेंसी नोट जब्त किए गए हैं। यह घटनाक्रम जांच और जोबन सिंह और गुरबख्श सिंह की गिरफ्तारी में आगे-पीछे की कड़ी की निरंतर जांच के बाद सामने आया है। इन दोनों के पास से 290 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

    फोटो: पंजाब महानिदेशक गौरव यादव का एक्स पर किया गया पोस्ट

    यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पाकिस्तान स्थित बीकेआई के सरगना हरविंदर रिंदा के निर्देशों पर काम कर रहे थे। डीजीपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग अमृतसर के खंडवाला और छेहरटा इलाके के निवासी थे।

    तीनों को लाया जा रहा पंजाब

    डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि उन्हें बिहार के मधेपुर से उस समय पकड़ा गया है। ये आरोपी यहां से नेपाल भागने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि तीनों को आगे की पूछताछ के लिए पंजाब वापस लाया जा रहा है। जांच से पता चला है कि करनदीप यादव ने इस साल जनवरी में तरनतारन से बरामद ग्रेनेड और हथियार पहुंचाए थे।

    पुलिस महानिदेशक ने बताया कि तरनतारन पुलिस ने चार गुर्गों- रॉबिनजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, नवजोत सिंह और जगदीप सिंह को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से दो हथगोले और एक पिस्तौल बरामद की थी। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया गया और आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया गया। 

    यह भी पढ़ें- ISI के आतंकी रिंदा के 3 साथी गिरफ्तार, कब्जे से कई हथियार बरामद; नांदेड़ हत्याकांड में शामिल थे तीनों

    यह भी पढ़ें- अमृतसर और जालंधर में करनी थी टारगेट किलिंग, BKI के 3 आतंकी गिरफ्तार; बरामद हुए ये खतरनाक हथियार