Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर और जालंधर में करनी थी टारगेट किलिंग, BKI के 3 आतंकी गिरफ्तार; बरामद हुए ये खतरनाक हथियार

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 08:49 AM (IST)

    जालंधर और अमृतसर में बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीम ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्तौल .30 बोर 9 एमएम ग्लाक पिस्तौल और दो देसी पिस्तौल .30 बोर और .32 बोर के साथ साथ चार मैगजीन और 22 कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

    Hero Image
    आतंकियों के कब्जे से बरामद हुए ये खतरनाक हथियार

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर व अमृतसर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर आए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के तीन आतंकियों को काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकी जालंधर में किसी बड़े हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आए थे। इसके अलावा पंजाब में और भी जगह उन्होंने हत्याकांड अंजाम देना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार आतंकियों की हुई पहचान

    गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृतसर के नौशहरा कलां निवासी जगरूप सिंह, कपूरथला के गांव मिर्जापुर निवासी सुखजीत सिंह और तरनतारन के गांव फतेहाबाद निवासी नवप्रीत सिंह उर्फ नव के रूप में हुई है। सुखजीत सिंह उर्फ सुख जालंधर में भी रहा है और जालंधर में उसके रिश्तेदार रहते हैं।

    कब्जे से बरामद हुए ये हथियार

    पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिस्तौल .30 बोर (पीएक्स 5 स्टार्म (ब्रेटा) पिस्तौल), 9 एमएम ग्लाक पिस्तौल और दो देसी पिस्तौल .30 बोर और .32 बोर के साथ साथ चार मैगजीन और 22 कारतूस भी बरामद किए हैं।

    अमेरिका में बैठा है इनका सरगना

    एआईजी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि जांच में सामने आया है कि यूएसए में बैठे गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवांशहरिया गिरफ्तार आतंकियों को संचालित रहा था। गोपी पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी है और उसके साथ मिलकर काम कर रहा था।

    जालंधर सूर्या एन्क्लेव के पास गिरफ्तार किए गए आरोपित

    एआइजी काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) सीआई जालंधर नवजोत सिंह माहल ने कहा कि सीआई जालंधर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जगरूप और सुखजीत को हथियारों के साथ उस समय गिरफ्तार किया, जब वे जालंधर में सूर्या एन्क्लेव में अंडरब्रिज के पास एक ऑल्टो कार में किसी का इंतजार कर रहे थे।

    उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी जगरूप ने पूछताछ में नवप्रीत का नाम लिया। पुलिस टीमों ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। एआइजी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपित जगरूप सिंह पुराना अपराधी है और इससे पहले उसे अमृतसर में एक हत्या के मामले में तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई थी।

    पंजाब में आतंकी संगठन का विस्तार कर रहा था गोपी

    गैंग्स्टर गोपी नवांशहरिया अपने ग्रीस में मौजूद सहयोगी लाडी बकापुरिया की मदद से युवाओं को राज्य में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन का विस्तार कर रहा था। जांच में सामने आया कि उनके दर्जन भर और ऐसे साथी हैं, जो उसके कहने पर काम कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस सब उनके बारे में पता लगाकर उनको भी गिरफ्तार करेगी।

    यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार के 'पीले पंजे' में नशा तस्कर, एक ही दिन में CM मान के बुलडोजर ने 2 महिला तस्करों सहित 8 के गिराए घर

    यह भी पढ़ें- Punjab News: पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का गुर्गा, कब्जे से छह पिस्तौल और कारतूस बरामद