Punjab News: पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का गुर्गा, कब्जे से छह पिस्तौल और कारतूस बरामद
पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के विंग काउंटर इंटेलिजेंस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। इसके पास से छह पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपित की पहचान गुरबाज सिंह के रूप में हुई है। जो हथियार बरामद किए गए हैं उन्हें पंजाब और मध्यप्रदेश में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजा गया था। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के विंग काउंटर इंटेलिजेंस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के एक साथी को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से छह प्वाइंट 32 बोर और दस कारतूस बरामद हुए है। आरोपित की पहचान गुरबाज सिंह के रूप में हुई है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि बरामद किए गए हथियार मध्य प्रदेश से पंजाब में आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल करने के लिए भेजे गए थे।
सप्लाई के लिए लाए गए थे हथियार
आरोपित ने इन हथियारों को आगे कहीं सप्लाई करना था। फिलहाल एसएसओसी की तरफ से आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपित से कई खुलासे होने की संभावना है।
अन्य लोगों का पता लगाने के लिए जांच जारी
काउंटर इंटेलिजेंस के अधिकारियों का कहना है कि सप्लाई चेन और गैर कानूनी हथियारों के व्यापार में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पंजाब पुलिस की टीमें पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए और सप्लाई चेन का पता करने के लिए पूर्ण तौर पर प्रयासरत है।
यह भी पढ़ें- नशे की तीन पुड़ियों के लिए ग्रेनेड अटैक और दस हजार रुपये में फायरिंग, पंजाब में युवाओं को ऐसे निशाना बना रहे आतंकी
तरनतारन में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़
वहीं एक दूसरी खबर में जम्मू-कश्मीर, राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित कस्बा नौशहरा पन्नुआ के पास बाइक पर सवार तीन गैंगस्टरों का थाना सरहाली की पुलिस पार्टी के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ में दो गैंगस्टर घायल हो गए जबकि तीसरा काबू कर लिया गया। उनके कब्जे से 32 बोर के दो पिस्तौल चार कारतूस बरामद किए गए हैं।
एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि नवंबर महीने में कस्बा नौशहरा पन्नुआ में 15 आम आदमी पार्टी के नेता बिकर सिंह की गोलियां मार कर हत्या की गई थी। जिस बाबत थाना सरहाली में केस दर्ज किया गया था।
पुलिस को सूचना मिली के कुछ गैंगस्टर रंगदारी वसूलने के क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी द्वारा कस्बे में नाकाबंदी की गई जिस दौरान नौशहरा पन्नुआ से गांव खेड़ा की तरफ जा रहे बाइक सवारों रुकने का इशारा किया गया।
बाइक सवारों ने पुलिस की टीम पर गोलियां चलाई। एक गोली थाना सरहाली प्रभारी की सरकारी गाड़ी पर लगी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए जिनके नाम आकाशदीप सिंह रोबनप्रीत सिंह है। जबकि पुलिस की टीम ने मौके पर तीसरे आरोपित करनदीप सिंह को काबू कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।