Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Encounter in Tarn Taran: पंजाब के तरनतारन में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल

    Encounter in Tarn Taran तरनतारन जिले के खेड़ा गांव में शनिवार को पंजाब पुलिस (Punjab Police) और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई। गोलीबारी में तीन बदमाश शामिल थे जिनमें से दो घायल हो गए और एक को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान एक गोली पुलिस वाहन पर भी लगी। आरोपितों के कब्जे से कई हथियार बरामद किया गया है।

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 01 Mar 2025 09:15 AM (IST)
    Hero Image
    तरनतारन में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर (सांकेतिक तस्वीर)

    धर्मवीर सिंह मल्हार, तरन तारन। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित कस्बा नौशहरा पन्नुआ के पास बाइक पर सवार तीन गैंगस्टरों का थाना सरहाली की पुलिस पार्टी के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो गैंगस्टर घायल हो गए जबकि तीसरा काबू कर लिया गया। उनके कब्जे से 32 बोर के दो पिस्तौल चार कारतूस बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे बदमाश

    एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि नवंबर महीने में कस्बा नौशहरा पन्नुआ में 15 आम आदमी पार्टी के नेता बिकर सिंह की गोलियां मार कर हत्या की गई थी। जिस बाबत थाना सरहाली में केस दर्ज किया गया था।

    पुलिस को सूचना मिली के कुछ गैंगस्टर रंगदारी वसूलने के क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह की अगवाई में पुलिस पार्टी द्वारा कस्बे में नाकाबंदी की गई जिस दौरान नौशहरा पन्नुआ से गांव खेड़ा की तरफ जा रहे बाइक सवारों रुकने का इशारा किया गया।

    पुलिस पर चला दीं गोलियां

    बाइक सवारों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाई। एक गोली थाना सरहाली प्रभारी की सरकारी गाड़ी पर लगी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए जिनके नाम आकाशदीप सिंह रोबनप्रीत सिंह है। जबकि पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर तीसरे आरोपित करनदीप सिंह को काबू कर लिया गया।

    अजय राज सिंह ने बताया कि इनके संबंध कनाडा बैठे आतंकी लखबीर सिंह हरिके , सतनाम सिंह सत्ता नौशहरा व गोपी लंबरदार के साथ है। यह लोग इलाके में रंगदारी वसूलने के लिए कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

    तरनतारन में पुलिस पर हुआ पथराव

    नशे के खिलाफ एक्शन मूड में आई जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार की सुबह चार बजे नशा तस्कर जोबनप्रीत सिंह उर्फ ज्ञानी के घर में छापामारी की। मौके पर आरोपित को गिरफ्तार कर पुलिस पार्टी जब रवाना होने लगी तो परिवार ने पुलिस पार्टी पर पथराव किया। हालांकि, एक आरोपित द्वारा पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाई गईं। ईंट-पत्थर लगने से एएसआई सुरजीत सिंह घायल हो गए। जबकि एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

    विधान सभा हलका खडूर साहिब के गांव कल्ला निवासी नशा तस्कर जोबनप्रीत सिंह उर्फ ज्ञानी के खिलाफ थाना श्री गोइंदवाल साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज था। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजोत सिंह गिल, पुलिस चौकी फतेहबाद प्रभारी एएसआई गुरपाल सिंह, एएसआई सुरजीत सिंह व पुलिस पार्टी ने आरोपित ज्ञानी को शुक्रवार की सुबह चार बजे घर में छापामारी कर काबू कर लिया।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का गुर्गा, कब्जे से छह पिस्तौल और कारतूस बरामद

    यह भी पढ़ें- नशे की तीन पुड़ियों के लिए ग्रेनेड अटैक और दस हजार रुपये में फायरिंग, पंजाब में युवाओं को ऐसे निशाना बना रहे आतंकी