Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में नशा तस्करों की अब खैर नहीं! अमृतसर पुलिस ने दो हवाला ऑपरेटर्स को दबोचा; लाखों रुपये बरामद

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 01:52 PM (IST)

    पंजाब पुलिस ने रविवार को दो हवाला के ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1760000 रुपये और लैपटॉप मिला है। इसमें महत्वपूर्ण लेन देन की जानकारी है। गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों की पहचान सुखजीत सिंह और रनबीर सिंह के रूप में हुई है। 14 मार्च को भी बीएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान चलाकर सीमावर्ती क्षेत्र में खेत से संदिग्ध हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए थे।

    Hero Image
    पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों को किया गिरफ्तार

    पीटीआई, अमृतसर। पंजाब पुलिस ने रविवार को मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अवैध वित्तीय लेनदेन में सहयोग करने वाले दो हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।

    पुलिस अधिकारियों को उसके पास से 17,60,000 रुपये और एक लैपटॉप बरामद हुआ है। इसमें महत्वपूर्ण लेन देन की जानकारी है।

    गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों की पहचान सुखजीत सिंह और रनबीर सिंह के रूप में हुई है। अमृतसर की रूरल पुलिस ने जांच के दौरान 561 ग्राम हेरोइन जब्त की थी। इस दौरान दोनों आरोपितों ने हवाला फाइनेंसिंग और अन्य ड्रग सप्लाई चेन से जुड़े होने की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ नगर निगम की हालत खस्ता, कर्मचारियों को नहीं दे पा रहे सैलरी, ऑडिट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    ड्रग फाइनेंसिंग के लिए जोरी टॉलरेंस

    सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म एक्स पर पंजाब पुलिस के डीजीपी ने लिखा, "ड्रग फाइनेंसिंग के लिए जीरो टॉलरेंस! ड्रग नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए, अमृतसर रुरल पुलिस ने दो हवाला ऑपरेटरों, सुखजीत सिंह और रणबीर सिंह को गिरफ्तार किया, जो ड्रग तस्करी से जुड़े अवैध वित्तीय लेनदेन की सुविधा दे रहे थे। ये गिरफ्तारियां पीएस घरिंडा, अमृतसर आर पुलिस द्वारा 561 ग्राम हेरोइन जब्त करने की चल रही जांच के बाद की गई हैं, जहां आरोपियों ने हवाला से अपने संबंधों का खुलासा किया था।"

    17, 60,000 रुपये, 4,000 अमेरिकी डॉलर और इक लैपटॉप भी बरामद

    सोशल मीडिया पोस्ट पर आगे लिखा है कि 17,60,000 रुपये, 4,000 अमेरिकी डॉलर और इक लैपटॉप भी बरामद हुआ है जिससे महत्वपूर्ण लेन देन की जानकारी मिली है।

    पोस्ट में लिखा है "पंजाब पुलिस ड्रग इकोसिस्टम, को व्यवस्थित रूप से नष्ट कर रही है। तस्करों, उनके वित्तपोषकों और समर्थकों को निशाना बना रही है। इस गंदे व्यापार में शामिल किसी भी व्यक्ति को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।"

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले 14 मार्च को बीएसएफ जवानों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिसके परिणाम स्वरूप अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक खेत से संदिग्ध हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए गए।

    बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के अवानबसु गांव के पास एक खेत से सुबह करीब 04:30 बजे संदिग्ध हेरोइन के तीन पैकेट (कुल वजन: 1.678 किलोग्राम) बरामद किए। दो पैकेट पीले चिपकने वाले टेप से लिपटे हुए थे, जबकि तीसरा पारदर्शी प्लास्टिक से लिपटा हुआ था। प्रत्येक पैकेट में तांबे के तार का लूप लगा हुआ पाया गया।"

    इससे पहले, अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने तरनतारन सीमा क्षेत्र से 500 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में नशा तस्करी की टूटी चेन, पाकिस्तान हुआ बेचैन; अब स्मगलिंग के लिए नहीं मिल रहे लोग