Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पंजाबियों ने पूरे दिल से समर्थन किया', पंजाब बंद को लेकर किसान नेता पंढेर बोले- लोग विवादों में न उलझें

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Mon, 30 Dec 2024 11:43 AM (IST)

    पंजाब में किसान आंदोलन के चलते आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया है। किसानों ने सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद का आह्वान किया है। बंद के कारण राज्य में सड़क और रेल यातायात बाधित है। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के लिए कानून बनाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

    Hero Image
    पंजाब बंद को लेकर पंढेर का बड़ा बयान (फोटो- सोशल मीडिया)

    एएनआई, अमृतसर। खनौरी और शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के बीच किसानों ने सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद की घोषणा की है। पंजाब बंद से राज्य में सड़क और रेल यातायात बाधित है। पंजाब बंद का आह्वान दो किसान यूनियनों - संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में शंभू और खनौरी सीमा पर चल रहे किसान विरोध प्रदर्शन के बीच किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने पूरे दिल से समर्थन दिया- पंढेर

    एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि पंजाब के लोगों ने इस बंद को पूरे दिल से अपना समर्थन दिया है और 280 से अधिक अवरोधक लगाए गए हैं जो राज्य में सड़क और रेल सेवाओं को बाधित करेंगे।

    पंढेर ने कहा कि दो बड़े संगठनों, किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने बंद का आह्वान किया है। हमने 3 करोड़ पंजाबियों से पंजाब बंद का समर्थन करने की अपील की थी। मुझे जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार लोगों ने इस बंद का समर्थन किया है।

    बंद के दौरान जारी रहेंगी इमरजेंसी सेवाएं

    उन्होंने कहा कि सुबह से ही लगभग 90-99 प्रतिशत यातायात सड़कों पर नहीं था। इसका मतलब है कि पंजाबियों ने इस बंद को पूरे दिल से अपना समर्थन दिया है। यह एक सफल 'पंजाब बंद' है।

    इसके अलावा, पंढेर ने कहा कि बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी, उन्हें उम्मीद है कि बंद शांतिपूर्ण और सफल होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में सभी दिशाओं में रेल सेवाएं बंद हैं। शंभू रेलवे स्टेशन पर भी नाकाबंदी है।

    यह भी पढ़ें- Punjab Bandh LIVE News: रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, कई सड़कें भी जाम; पंजाब बंद के एलान से 'थमी जिंदगी'

    लोगों से विवाद से बचने की अपील की

    उन्होंने कहा कि हम पंजाब के सभी निवासियों और जनता से किसी भी तरह के विवाद से बचने की अपील करेंगे। हमारा बंद शांतिपूर्ण और सफल होना चाहिए। हालांकि, बंद के दौरान कोई भी आपातकालीन सेवा नहीं रोकी जाएगी। किसी भी एंबुलेंस, शादी, एयरपोर्ट जाने वाले लोगों या नौकरी के लिए लोगों को नहीं रोका जाएगा।

    पंजाब के किसानों द्वारा हरियाणा सीमा के पास संगरूर जिले के खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी, 2024 से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के लिए कानून बनाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

    प्रमुख किसान नेताओं में से एक जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले कई दिनों से खनौरी किसान मोर्चा में 24 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं।

    यह भी पढ़ें- Kisan Andolan : आज पंजाब बंद, बसें नहीं चलने से यात्रियों को हो रही है परेशानी; 108 ट्रेंने भी कैंसिल