Punjab Bandh: किसानों का पंजाब बंद खत्म! सभी बैरिकेड्स खुले, दिल्ली आने वालों के लिए राहत की खबर; रेलवे को लाखों का नुकसान
Punjab Bandh Today Live News updates खनौरी सीमा पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसानों ने सोमवार (30 दिसंबर) को पंजाब बंद कर दिया। इस दौरान बसें नहीं चलीं। रोजमर्रा की चीजों की सप्लाई भी बंद रखे गए। एसजीपीसी ने भी बंद का समर्थन किया।

डिजिटल डेस्क, खनौरी (संगरूर)। किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर 34 दिनों से अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में सोमवार को पंजाब बंद (Punjab Bandh Today) किया गया। किसान फसलों की MSP पर गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठ गए। फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय साहू ने बताया कि किसानों ने बंद की सूचना रेलवे को दी थी, जिसके बाद वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस सहित 108 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई।
किसानों के बंद के एलान को एसजीपीसी समेत कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया। एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंंदर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों की जायज मांगें प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार करें। एसजीपीसी कार्यालय व उसके संस्थान सोमवार को बंद रहे।
किसानों के धरने की वजह से रद और शॉर्ट टर्मिनेट की गई रेलगाड़ियों से परेशान हुए 221 यात्रियों की तरफ से 173680 रुपये का रिफंड लिया गया। जिसमें जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से 157885 और जालंधर कैंट स्टेशन से 15795 का रिफंड शामिल है।

फाजिल्का की विभिन्न सड़कों से किसानों ने उठाया धरना। रोडवेज की बसें शुरू हो गईं।

दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर वाहन चलने शुरू हो गए। लोग अपने गंतव्य को जा रहे हैं।
जालंधर की धन्नो वाली गांव के बाहर नेशनल हाईवे पर किसानों का धरना खत्म।

लुधियाना के बस्ती जोधेवाल चौक पर दुकानदारों से जबरदस्ती दुकानें बंद करवाते किसान। इस दौरान किसानों के साथ दुकानदारों की बहस भी हुई। बता दें कि किसान संगठनों ने आज पंजाब बंद का एलान किया है।
खनौरी मोर्चा स्थल पर एक ट्रैक्टर पर लाउडस्पीकर लगाकर किसानों द्वारा यह जानकारी दी जा रही है कि बड़ी संख्या में पुलिस बल खनौरी पहुंचकर डल्लेवाल को जबरन हिरासत में ले सकता है। इसके साथ ही इस रिकॉर्डिंग में कहा गया है कि पुलिस प्रशासन और डल्लेवाल के बीच मीटिंगों के कई दौर हो चुके हैं लेकिन डल्लेवाल इस बात पर अड़े हुए हैं कि उनकी मांगें लागू किए जाने पर ही वह मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए राजी होंगे।

गुरदासपुर में किसानों द्वारा जम्मू अमृतसर नेशनल हाईवे बंद किया गया है। इस दौरान बीएसएफ की गाड़ियों को किसानों द्वारा रोका गया जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझा बुझाकर वहां से बीएसएफ के जवानों को निकाला।
खनौरी में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने रिटायर्ड एडीजीपी जसकरण सिंह पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डल्लेवालों के मेडिकल टेस्ट करने के लिए डॉक्टरों की टीम भी पहुंची। इस बारे में रिटायर्ड एडीजीपी ने कहा कि वह तो मेडिकल टीम के साथ इसलिए जा रहे हैं ताकि डल्लेवाल के टेस्ट सैंपल लेने में कोई दिक्कत ना हो। साथ ही उन्होंने कहा कि डल्लेवाल को मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के लिए मनाया जा रहा है और इस संबंध में प्रयास जारी हैं।
खनौरी में आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंचे रिटायर्ड एडीजीपी जसकरण सिंह pic.twitter.com/tJx7EXVlIP
— RAJIEV (राजीव) (@mishrarajiv08) December 30, 2024

जालंधर के फिल्लौर में किसानों द्वारा हाईवे जाम किया गया। बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसान संगठनों ने पंजाब बंद का एलान किया है।

लुधियाना के तैंतीस फुटा रोड पर किसान और उनके साथ आए युवकों द्वारा जबरदस्ती दुकानें बंद करवाई जा रही हैं। किसान ट्रैक्टर पर बैठ कर बाजारों में घूम रहे हैं और दुकानें बंद करवा रहे हैं।

लुधियाना में बस्ती जोधेवाल चौक पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा को भी बंद करवाने किसान पहुंचे। किसान बैंक के अंदर घुस गए और मैनेजर से बहस की। जिसके बाद बैंक का शटर गिरा दिया।

बटाला में जालंधर रोड पर किसान ट्रक और ट्रालियां लगा कर सड़क पर धरना कर रहे हैं।
पंजाब बंद के दौरान मोहाली में किसान धरने पर बैठे हैं। सैकड़ों किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
VIDEO | Punjab: Farmers sit on protest in #Mohali amid day-long shutdown in the state.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2024
Hundreds of farmers have been protesting at the Punjab-Haryana border demanding a legal guarantee of a minimum support price (MSP) for crops.#FarmersProtest #PunjabBandh
(Full video… pic.twitter.com/Vkpy8pEOuk

लुधियाना में पंजाब बंद के तहत किसानों ने दुगरी पुल पर भी जाम लगा दिया है। पुल पर किसानों ने अपने ट्रैक्टर खड़ कर दिए हैं।

अमृतसर के गोल्डन गेट पर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्य।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में आज किसानों ने पंजाब बंद का एलान किया है। पंजाब में कई जगहों पर किसान धरना दे रहे है। फाजिल्का के रेलवे स्टेशन पर किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं।

राजपुरा रोड के टोल प्लाजा पर किसानों का धरना जारी है। वहीं सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

पंजाब बंद के चलते पंजाब में कई ट्रेनें कैंसिल हैं। ट्रेनों के रद्द होने से अमृतसर रेलवे स्टेशन पर कई यात्री परेशान दिखे।

किसानों द्वारा पंजाब बंद के चलते पठानकोट के मुख्य बाजार बंद हैं। पहले यह बाजार सुबह 10 बजे खुल जाते थे, लेकिन पंजाब बंद के चलते अभी तक लगभग सभी बाजार बंद हैं। उधर, किसानों ने लदपालवां टोल प्लाजा, कथलौर पुल और माधोपुर में भी धरना लगाया हुआ है। जिसके चलते बस सेवा पूरी तरह से ठप है। यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

फाजिल्का के वान बाजार में स्थित एक पेट्रोल पंप के बंद होने के चलते निराश होकर वापस लौटते वाहन चालक। बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में आज पंजाब बंद का एलान किया गया है।

तरनतारन जिले के गांव मनन टोल प्लाजा पर सुबह 7:00 बजे किसान संघर्ष कमेटी पंजाब के नेता बलजीत सिंह बघेल सिंह वाला की अगवाई में धरना शुरू कर दिया गया। यहां पूरी तरह से यातायात ठप है। धरने में किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

अमृतसर के अजनाला क्षेत्र में हड़ताल के दौरान एंबुलेंस को रास्ता देते हुए किसान संगठन के पदाधिकारी।

किसानों द्वारा पंजाब बंद के आह्वाहन के चलते अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर किसानों ने चक्का जाम कर दिया है। किसानों की तरफ से रोड पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर बंद किया है। इसके कारण सुबह-सुबह ट्रैफिक जाम भी हो गया है। किसानों की तरफ से एयरपोर्ट रोड पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजूकेशन एंड रिसर्च के पास रेलवे ब्रिज के नीचे यह रोड बंद किया है। किसान संगठनों की तरफ से आज पूरे पंजाब में बंद का ऐलान किया है। मोहाली में इसका पूरा असर देखा जा रहा है। बता दें कि आम दिनों में इस एयरपोर्ट रोड पर काफी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती थी। क्योंकि यह रोड पंजाब से हरियाणा और चंडीगढ़ को जोड़ने वाला रोड है।
मोहाली एयरपोर्ट पर किसानों का चक्काजाम...#KisanAndolan2 #punjabband pic.twitter.com/XhITVS42Yj
— RAJIEV (राजीव) (@mishrarajiv08) December 30, 2024

पठानकोट के लाड़पलमा टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन सिरसा गुट के बैनर तले किसान धरना प्रदर्शन करते हुए।

जालंधर की सब्जी मंडी जहां पर खरीदार भी पहुंच रहे हैं तथा माल की आमद भी सामान्य दिनों की तरह हो रही है।

पंजाब बंद के एलान के बाद सोमवार की सुबह लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा को किसानों ने बंद कर दिया। इस दौरान सिर्फ यात्रियों और एम्बुलेंस को जाने की इजाजत दी गई, जबकि बाकी सभी वापिस लौटाया गया। कुछ लोगों से रास्ता लेने को लेकर मामूली बहस भी हुई। वहीं थाना लाडोवाल की पुलिस के अलावा बाकी के मुलाजिम भी मौजूद रहे।

पठानकोट जिला के अमृतसर-पठानकोट नेशनल हाइवे पर लाड़पलवा टोल प्लाजा और माधोपुर में किसान धरने पर बैठ गए हैं। अमृतसर के लिए न तो कोई बस और ट्रेन चल रही है।