पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहन करती थी नशा तस्करी, कई खेप लगा चुकी है ठिकाने; पुलिस ने दबोचा
Drugs Smugglers in Punjab पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने हेरोइन तस्करी के दो मामलों में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तार महिला मंदीप कौर पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर साथियों के साथ नशा तस्करी करती थी। जानकारी के मुताबिक मंदीप कौर पाकिस्तान से ड्रोन से हेरोइन मंगवाती थी फिर उसे ठिकाने लगाती थी।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब पुलिस ने हेरोइन तस्करी को दो मामलों में महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनसे नौ किलो हेरोइन बरामद की है। पकड़ी गई महिला पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहन साथियों के साथ नशा तस्करी करती थी।
सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया पुलिस टीम ने रविवार सुबह जिले के छेहरटा इलाके में एक महिला सहित चार लोगों को पांच किलो दो सौ ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा।
आरोपितों की पहचान मंदीप कौर, आलम अरोड़ा व मनमीत सिंह के रूप में बताई है। चौथे आरोपित की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, क्योंकि उससे पूछताछ में कई राज सामने आए हैं, जिस पर पुलिस काम कर रही है।
सीमा पार से मंगवाती थी हेरोइन
सीपी ने बताया कि मंदीप कौर के पति दविंदर सिंह की मौत हो चुकी है और उसके साथी मनमीत ने उसकी मुलाकात मोबाइल से पाकिस्तानी तस्करों से करवाई थी।
मंदीप कौर सीमा पार से तस्करों से ड्रोन से हेरोइन मंगवाकर ठिकाने लगा रही थी। जांच में सामने आया है कि मंदीप कौर पुलिस की वर्दी पहनकर हेरोइन की खेप ठिकाने लगाने निकला करती थी। चारों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
हेरोइन तस्करी गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार
इसी तरह काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) की टीम ने हेरोइन तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को रविवार सुबह गिरफ्तार कर उनसे चार किलो हेरोइन बरामद की। सब इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चार लोग हेरोइन की सप्लाई करने के लिए नारायणगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल के पास मिलने वाले हैं।
इसी आधार पर सीआई की टीम ने आरोपितों को हेरोइन के साथ पकड़ लिया। आरोपितों की पहचान नवजोत सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और अनिकेत के रूप में हुई।
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि यह खेप कुछ दिन पहले पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय सीमा में गिराई थी। आरोपित आटो में सवार होकर इसकी सप्लाई करते थे। अनिकेत का भाई सागर पहले से नशा तस्करी के केस में अमृतसर जेल में बंद है।
पुलिस हिरासत में बिगड़ी तबीयत
पता चला है कि इंस्पेक्टर की वर्दी में नशा तस्करी करने वाली मंदीप कौर की रविवार की दोपहर पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ गई। हालांकि पुलिस उसे साथ लेकर खाकी वर्दियां बरामद करने जाने वाली थी।
जांच में सामने आया है कि मंदीप कौर शादी से पहले किसी सैलून में नौकरी करती थी। जहां उसकी मुलाकात उसके प्रेमी से हुई थी। जिसने उसकी बात हेरोइन सप्लाई कराने के लिए पाक तस्करों से करवाई थी।
ये भी पढ़ें- पंजाब में ड्रग तस्करी का भंडाफोड़, अमृतसर से 10 किलो हेरोइन के साथ 5 गिरफ्तार; पाकिस्तान से मंगवाते थे नशा
ये भी पढ़ें- पंजाब में नशा तस्करी की टूटी चेन, पाकिस्तान हुआ बेचैन; अब स्मगलिंग के लिए नहीं मिल रहे लोग

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।