पंजाब में ड्रग तस्करी का भंडाफोड़, अमृतसर से 10 किलो हेरोइन के साथ 5 गिरफ्तार; पाकिस्तान से मंगवाते थे नशा
पंजाब में ड्रग तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। अमृतसर के थाना घरिंडा के अधीन आने वाले गांव भरोपाल में पुलिस ने दो महिलाओं सहित एक युवक को पाकिस्तानी मेड दस पिस्तौल व दो किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रुपये की ड्रग मनी भी बरामद हुई है। आरोपितों ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियार और हेरोइन मंगवाई थी।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना घरिंडा के अधीन आने वाले गांव भरोपाल में पुलिस ने दो महिलाओं सहित एक युवक को पाकिस्तानी मेड दस पिस्तौल व दो किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रुपये की ड्रग मनी भी बरामद हुई है। इसी के साथ पुलिस ने दो युवकों को 8 किलो अफीम के साथ गिफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान गांव भ्रोपाल के कुलजीत कौर उर्फ बलजीत कौर, राजबीर कौर, धर्मप्रीत सिंह उर्फ धम्मू के रूप में हुई है। बरामद हुए हथियार व हेरोइन आरोपितों ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से मंगवाई थी। अभी तक की यह उनकी तीसरी खेप थी।
इससे पहले भी आरोपितों ने हथियारों की खेप मंगवाई थीं और वे हथियार गैंगस्टरों को सप्लाई किए गए थे। अभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में उनसे कई खुलासे होने की संभावना है। धर्मप्रीत सिंह उर्फ धम्मू और राजबीर कौर मां-बेटे बेटे है, जबकि कुलजीत कौर धम्मू की प्रेमिका है।
8 किलो हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार
इनके अलावा इसी परिवार से तरनतारन की पुलिस ने सोमवार को आठ किलो हेरोइन के साथ दो युवकों को भी गिरफ्तार किया था। उनसे पुलिस ने आठ किलो अफीम बरामद की थी। पूरा परिवार हेरोइन हथियार व अफीम तस्करी के काम में लगा हुआ है।
एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि थाना घरिंडा की पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त गिरफ्तार किए गए आरोपितों के घर पर हथियार व हेरोइन की खेप ड्रोन के माध्यम से पहुंची है और यह लोग उसे सप्लाई करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- विदेश से मिले 150 करोड़, कंपनी में पहुंचे 194 करोड़, जवाब नहीं दे रहे मजीठिया; SIT ने की पूछताछ
पाकिस्तानी मेड पिस्टल भी बरामद
इसी के आधार पर पुलिस ने उक्त घर में छापेमारी की तो हथियार व हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि सभी दस पिस्टल पाकिस्तानी मेड है, जो कि ड्रोन के माध्यम से आए थे। उन्होंने बताया कि पूरा परिवार ही गलत काम में लगा हुआ है। इनसे पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अभी तक कि उनके पास यह तीसरी खेप थी। पकड़ी गई खेप भी 16 मार्च को ही ड्रोन के माध्यम से पहुंची थी। इससे पहले भी इन लोगों ने हथियारों की खेप चीचा भकना में डिलीवर की थी। गैंगस्टरों को ही यह हथियारों की सप्लाई कर रही है।
सोमवार को चलाया गया था ऑपरेशन
पुलिस जांच कर रही है कि पहले इन लोगों ने किन-किन गैंगस्टरों को हथियारों की सप्लाई की है। उनकी सूची तैयार की जाएगी और उनकी जांच करके उन लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तरनतारन पुलिस की तरफ से एक ऑपरेशन सोमवार को चलाया था। इस ऑपरेशन के तहत तरनतारन पुलिस ने इसी परिवार के गुरजंट सिंह व विजय को आठ किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया था।
इस ऑपेशन के बाद उनकी पुलिस को भी सूचना मिली तो उक्त बड़ी बरामदगी हुई। उन्होंने कहा कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है और इनसे कई खुलासे होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- लुधियाना अस्पताल में होगा गंभीर बीमारियों का इलाज, CM मान और केजरीवाल ने किया हाई-टेक ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।