Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत- पाक फाइनल मैच को लेकर वाघा बोर्डर पर दिखा जोश, संदीप पाटिल भी पहुंच

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jun 2017 11:53 AM (IST)

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्राफी फाइनल मैच का जोश वाघा बोर्डर पर भी दिखाई दिया। भारतीय दर्शक तिरंगा लहराकर भारत की जीत का एलान कर रहे थे।

    भारत- पाक फाइनल मैच को लेकर वाघा बोर्डर पर दिखा जोश, संदीप पाटिल भी पहुंच

    अमृतसर, [रविंदर शर्मा]। यह मैच नहींं युद्ध का सा मोर्चा है। भारत व पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर भिड़ रहे हैैं तो दोनों देशों के न केवल क्रिकेट प्रेमियों बल्कि आम लोगों की रगों में भी देशभक्ति का जुनून उबल आया है।  सामान्य दिनों में ही भारत-पाकिस्तान की सीमा पर अटारी में होने वाली रिट्रीट सेरेमनी में दोनों ओर जो जोश-ओ-खरोश होता है, वह रविवार को होने वाले इस मैच के मौके पर कई गुणा बढ़ गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को इधर अटारी में भारतीय टीम की विजय के घोष गूंज रहे थे तो बीच-बीच में उधर पाकिस्तान की ओर वाघा से भी कुछ ऐसे ही नारे सुनाई दे रहे थे। माहौल जोश भरा था। बर्मिंघम में रविवार को भारत की ही जीत होगी...अटारी में पहुंचे सैकड़ों सैलानियों ने इसी विश्वास के साथ 'भारत माता की जय' और 'वंदेमातरम' के गगनभेदी नारे लगाए तो उनकी गूंज के आगे पाक की ओर से आने वाली आवाजें दब गईं।  भारतीय किक्रेट फैन्स ने  ढोल व बाजे-गाजे के साथ भंगड़ा डाला। ऐसा लगा मानो मोर्चा फतेह कर ही लिया हो।

    यह भी पढ़ें: सुखबीर बादल की जल बस पर नवजोत सिद्धू ने लगाया ब्रेक

    अटारी बार्डर पर जैसे ही रिट्रीट के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने कदम बढ़ाए तो सैलानियों ने अपनी सीटों पर खड़े होकर स्वागत किया। आज स्टेडियम सामान्य से ज्यादा भरा हुआ था। गजब माहौल था। इस मौके पर मुंबई से विख्यात हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव व पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल भी पहुंचे हुए थे।
    सैलानी नारे लगा रहे थे कि जिस तरह बीएसएफ के जवान भारतीय सीमा की चौकियों पर पाक रेंजर्स का मुंहतोड़ जवाब देते हैं, ठीक उसी तरह हमारे खिलाडिय़ों के सामने पाक क्रिकेट टीम को मुंह की खानी पड़ेगी। 

    फौजियों की वर्दी में वायरल हुई क्रिकेट खिलाडिय़ों की तस्वीर

    फाैजी यूनिफार्म वाली भारतीय क्रिकेट खिलाडि़यों की वायरल हो रही तस्‍वीर।

    जिस तरह भारत की सीमा पर फौजी मुस्तैद होते हैं, ठीक उसी तरह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों की तस्वीर फौजी यूनिफार्म में वायरल हुई। लोगों को क्रिकेट खिलाडिय़ों का फौजियों के रूप में आभास हो गया। टीम का नेतृत्व करते हुए विराट कोहली जैसे कह रहें हों वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।  

    यह भी पढ़ें: कार सहित पत्नी व दो बच्चों को नहर में डुबोया, खुद और साली तैर कर निकले