Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के विरोध में पंजाब के कई शहरों में रहा तनाव, जबरन बंद करवाईं दुकानें; लगाया जाम

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 08:27 AM (IST)

    पंजाब के अमृतसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के विरोध में मंगलवार को राज्य के कई शहरों में बंद रहा। मोगा होशियारपुर जालंधर लुधियाना फगवाड़ा सहित कई शहरों में दुकानें बंद रहीं। प्रदर्शन के कारण सड़कों पर जाम लगने से यातायात प्रभावित रहा। बैंकों स्कूल-कॉलेजों सरकारी कार्यालयों में भी काम प्रभावित हुआ। हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं चालू रहीं।

    Hero Image
    आंबेडकर की प्रतिमा पर प्रहार के विरोध में पंजाब के कई शहर बंद रहे।

    जागरण टीम, जालंधर/लुधियाना/मोगा। पंजाब के अमृतसर जिले में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर प्रहार के विरोध में विभिन्न संगठनों के बंद के आह्वान पर मंगलवार को राज्य के मोगा, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, फगवाड़ा सहित कई शहरों में बंद रहा। बंद का असर शहरों के अलावा मुख्य कस्बों तक देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगठनों ने दुकानें भी बंद करवा दी

    सुबह दुकानें खुलीं परंतु संगठनों ने बंद करवा दीं। बंद में सड़कों पर प्रदर्शन से जाम लगने से यातायात प्रभावित रहा जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। बैंकों, स्कूल-कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों में भी काम प्रभावित हुआ। कुछ स्कूल बंद रहे तथा जो बच्चे स्कूल गए, उन्हें परेशानी सामना करना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर अमृतसर में तनाव, सड़कों पर उतरे लोग; भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

    इंडस्ट्री में लेबर भी कम पहुंची। दिनभर कुछ घंटे बंद रहने के बाद सायं होते-होते दुकानें फिर खुल गईं और यातायात फिर चल पड़ा। किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। विभिन्न दलों व संगठनों के नेताओं ने एक सुर में आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की घटना की निंदा की।

    जालंधर में 10 जगहों पर हुआ प्रदर्शन

    साथ ही प्रतिमा पर हथौड़ा चलाने व संविधान की पुस्तक को जलाने के आरोपित पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट में केस दर्ज करने की मांग की। घटना की साजिश की जांच कराने की मांग भी की। जालंधर में लगभग दस स्थानों पर विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने धरने लगाकर प्रदर्शन किया।

    सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे। शहर में कई जगह युवाओं ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर मार्च निकाला। भगत सिंह चौक पर न्यूट्री कुलचे की रेहड़ी लगाकर खड़े व्यक्ति को थप्पड़ मारकर भगाया और उसकी रेहड़ी तोड़ दी।

    चालू रहीं आपातकालीन सेवाएं

    बस्ती शेख और बस्ती नौ में कुछ रेहड़ी फड़ी वालों को भगाया गया। बंद के बीच जरूरी व आपातकालीन सेवाएं, अस्पताल, दवाइयों की दुकानें खुली रहीं। लुधियाना में सुबह के समय कुछ बाजार खुले पर साढे़ 11 बजे के बाद बंद समर्थकों ने बाजार बंद करा दिए।

    प्रतिमा का अपमान करने का आरोपित चार दिन के रिमांड पर

    बता दें कि अमृतसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अपमान करने वाले आरोपित आकाश सिंह को चार दिन के पुलिस रिमांड में दिया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस जांच कर रही है कि इस घटना में उसके साथ कोई और भी था या उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया।

    उसने इस घटना को क्यों अंजाम दिया, फिलहाल पुलिस अभी तक इस पर चुप्पी साधे हुए है। दूसरी ओर आरोपित के खिलाफ दर्ज किए गए केस में कई अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी। वहीं, मामले की पैरवी करने के लिए एक पैनल भी बनाया गया है, जिसमें छह संगठनों के नुमाइंदे शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ें- Haryana Politics: 'नेहरू एक्सीडेंटल PM', मनोहर लाल बोले- भीमराव आंबेडकर थे हकदार; हुड्डा ने किया पलटवार