Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Majitha Police Station Blast: 'इससे भी बड़ी वारदात...', विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी पासिया ने ली धमाके की जिम्मेदारी

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 02:01 PM (IST)

    बुधवार देर रात अमृतसर के मजीठा थाने में हुए धमाके की जिम्मेदारी विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी पासिया नीली ने ली है। आरोपित ने खालिस्तान संगठन बब्बर खालसा संगठन की पोस्ट वायरल की है। पोस्ट में लिखा कि वह इससे भी बड़ी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में हैं। इसके बाद इलाके में लोगों के बीच हड़कंप मच गया है।

    Hero Image
    गैंगस्टर हैप्पी पसिया ने ली धमाके की जिम्मेदारी, थानें में करवाई सफाई।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी पासिया नीली ने मजीठा थाने में बुधवार देर रात हुए धमाके की जिम्मेदारी ली है। आरोपित ने खालिस्तान संगठन बब्बर खालसा संगठन की पोस्ट वायरल की है। पोस्ट में लिखा कि वह इससे भी बड़ी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मजीठा थाने में धमाके के बाद वीरवार सुबह ही धमाकास्थल पर सफाई करवा दी गई है। मौके पर जाकर देखा तो थाना प्रभारी के कमरे के शीशे टूटे पड़े थे। साफ था कि टायर फटने से इस तरह का धमाका नहीं हो सकता। घटना को लेकर देर रात घटनास्थल पर केवल डीएसपी ही पहुंचे थे। जबकि एसएसपी चरणजीत सिंह भी धमाके के पीछे टायर फटना ही बताते रहे।

    दो किलोमीटर तक सुनाई दी थी धमाके की आवाज

    वीरवार सुबह तक किसी आतंकी संगठन या फिर गैंगस्टर ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात पौने दस बजे मजीठा थाने के भीतर धमाका होने से अफरातफरी फैल गई थी। धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई थी।

    फोरेंसिक टीम ने जताई थी यह आशंका

    बता दें कि थाने में धमाका कैसे हुआ, इसको लेकर पुलिस अलग-अलग बयान दे रही है। एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि थाने के भीतर टायर फटने से धमाका हुआ है, वहीं पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि सिलेंडर फटा है। डीआइजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह और फोरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद आशंका जताई गई कि यह कोई टायर या सिलिंडर फटने की घटना नहीं, बल्कि किसी विस्फोटक से धमाका हुआ है।

    यह भी पढ़ें- सुखबीर बादल से पहले भी कई राजनीतिक नेताओं पर हो चुके हैं हमले, 8 साल में 5 की मौत, पंजाब में गरम पंथी फिर सक्रिय

    'हवा अधिक भरने से फटा टायर'

    घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों के मुताबिक, मोटरसाइकिल में हवा भरने के दौरान धमाका हुआ है। पंजाब में इससे पहले भी कई धमाके हुए हैं। सबसे पहले 24 नवंबर को अजनाला पुलिस थाने को आईईडी से उड़ाने का प्रयास किया गया था। हालांकि, इस घटना के बाद लोग सकते में आ गए हैं। पुलिस इस मामले की हर एंगल से गहनता से जांच कर रही है। 

    यह भी पढ़ें- Sukhbir Badal Firing Case: 'एक नहीं दो थे हमलावर', बिक्रम मजीठिया ने जारी किया फुटेज, बोले- 2 दिन से रेकी कर रहा था आतंकी