ISI के लिए जासूसी... फोटो, नक्शे और हथियारों की जानकारियां; गिरफ्तार सेना के जवानों ने खोले कई राज
जम्मू-अखनूर असम और महाराष्ट्र के नासिक से सेना की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को देने के आरोप में गिरफ्तार सेना के हवलदार और जवान ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। दोनों आरोपितों ने बताया कि वे नासिक में ही तैनात तरनतारन के राजवीर के लिए काम करते थे। राजवीर आईएसआई के संपर्क में था और उसी के कहने पर आईएसआई एजेंटतक सेना की जानकारी पहुंचा रहे थे।

नवीन राजपूत, अमृतसर। जम्मू के अखनूर तथा असम और महाराष्ट्र के नासिक से सेना की जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को देने के आरोप में गिरफ्तार सेना के हवलदार और जवान ने पूछताछ में कई राजफाश किए हैं। पुलिस, मिलिट्री इंटेलिजेंस के अलावा अन्य एजेंसियों के अधिकारियों ने दोनों ने पूछताछ की।
राजवीर के लिए काम करते थे दोनों आरोपी
गिरफ्तार आरोपितों तरनतारन के अमृतपाल सिंह और पटियाला के संदीप सिंह ने बताया कि वे नासिक में ही तैनात तरनतारन के राजवीर के लिए काम करते थे। राजवीर आईएसआई के संपर्क में था और वे दोनों उसके कहने पर सैनिक छावनी के फोटो, नक्शे और हथियारों की जानकारियां वॉट्सऐप से आईएसआई की एजेंट भानो बेगम को मुहैया करवा रहे थे।
यह भी पढ़ें- ISI के लिए जासूसी कर रहा सेना का जवान गिरफ्तार, 15 लाख में दुश्मन को दी नक्शे व अफसरों की पोस्टिंग की जानकारी
ISI के लिए काम करता है राजवीर
राजवीर को गिरफ्तार करने के लिए शनिवार को अमृतसर पुलिस नासिक पहुंची थी लेकिन वह वहां से फरार हो चुका था। उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि राजबीर सिंह आईएसआई के लिए ड्रोन और कंटीली तार के रास्त भारत में फेंकी गई हेरोइन की बड़ी खेप ठिकाने लगा चुका है। उन्होंने बताया कि वे अपने राजबीर के लिए ही काम करते थे।
उसी ने उन्हें आईएसआई की एजेंट भानो बेगम का नंबर दिया था, जिसे वे सेना से जुड़ी जानकारियां वॉट्सऐप के माध्यम से उसे उपलब्ध करवाते थे। इस काम के लिए राजबीर सिंह ने अमृतपाल सिंह को फिरोजपुर में दो लाख रुपये और संदीप सिंह के बैंक खाते में अलग-अलग समय में कुल 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। अब पुलिस बैंक खाते खंगाल रही है। राजबीर ने कुछ सिविलियन के बैंक खाते से भी संदीप के खाते में पैसे ट्रांसफर कराए हैं। पुलिस सिविलियन को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करने वाली है।
दोनों पंजाब में हुए थे भर्ती
जांच में सामने आया है कि अमृतपाल सिंह लगभग दस साल पहले अमृतसर के खासा में भर्ती हुआ था। वह जम्मू के अखनूर और असम में भी तैनात रहा है और अब नासिक में ड्यूटी कर रहा था। उसी तरह लगभग आठ साल पहले संदीप सिंह सैनिक छावनी संगरूर में भर्ती हुआ था, वह भी नासिक में तैनात था।
दोनों आरोपितों को पुलिस सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी। पकड़े गए सेना के जवान संदीप सिंह की कलाई पर टैटू बने हैं। संदीप की कलाई पर पंजाब का टैटू और एक पर उसके माता पिता का टैटू बना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।