Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, तलाशी के दौरान रॉकेट गोला-बारूद बरामद

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 03:56 PM (IST)

    पंजाब (Punjab News) के पटियाला के लक्कड़ मंडी के पास खदानों से 11 बम मिले हैं जिनमें से 7 रॉकेट लांचर बम हैं। पुलिस ने बमों को अपने कब्जे में ले लिया है और उन्हें बिना बम निरोधक दस्ते के ई-रिक्शा में डालकर ले गई है। बम मिलने की सूचना के बाद से पूरे इलाके में डर का माहौल है।

    Hero Image
    पटियाला पुलिस जिंदा बम को थैली में डालती हुई।

    जागरण संवाददाता, पटियाला। लाहौरी गेट के नजदीक लक्कड़ मंडी इलाके में कूड़े के ढेर से सात रॉकेट लांचर और दो बम मिले हैं। जंग लगी हालत में मिले इन विस्फोटक के संबंध में एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना आज सोमवार दोपहर 12 से 1 बजे के दौरान हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इन सभी विस्फोटक को एक थैली में डालने के बाद ई रिक्शा में रखवाने के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बड़ी लापरवाही बढ़ाते हुए बम निरोधक रास्ते को मौके पर भी नहीं बुलाया और अपने ही हाथ से उठाकर इनको थैली में डाल दिया। हालांकि बाद में एसएसपी पटियाला डॉ. नानक सिंह ने कहा कि यह सभी लांचर खाली थे। इस बारे में आर्मी को सूचित कर दिया गया है।

    यह है पूरा मामला

    मौके पर खड़े एक राहगीर सुमित कुमार ने बताया कि लक्कड़ मंडी चौक से पुराना बस स्टैंड की तरफ जाते समय एक बाद खाली प्लाट पड़ा है जहां पर कूड़ा कर्कट फेंका हुआ है। इस कूड़े के ढ़ेर से ही एक व्यक्ति ने बोरी में लांचर पड़े हुए देखे।

    इसके बाद उन्होंने नजदीक एक दुकानदार को बताया और दुकानदार के जरिए पुलिस को सूचित किया गया। थाना लाहौरी गेट से दो पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुंचे थे। इन दोनों पुलिस मुलाजिमों ने बम निरोधक दस्ते को सूचना नहीं दी और ना ही उनका इंतजार किया।

    इन दोनों ने तुरंत एक थैली में सभी लांचर लोगों की मदद से डाले और रास्ते से गुजर रहे एक ई रिक्शा को रोकने के बाद उसमें सवार होकर लांचर लेकर पुलिस थाने पहुंचे।

    आर्मी टीम ने जांच शुरू की

    पुलिस द्वारा जानकारी मिलने के बाद आर्मी की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहीं पर पुलिस की निरोधक दस्ते के मुलाजिम भी पहुंचे। देर शाम तक आर्मी की टीम का कहना था कि यह राकेट लांचर जैसे प्रोडक्ट सेवा में इस्तेमाल नहीं होते। यह आर्मी की बजाए हवाई सेना में इस्तेमाल होते हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया

    किसी कबाड़िए द्वारा खरीदे जाने का शक

    एसएसपी डा. नानक सिंह ने कहा कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और आर्मी को सूचना दी गई है। मौके से मिले लांचर और बम जंग लगी हालत में थे। ऐसा लग रहा है किसी कबाड़िए द्वारा खरीदने के बाद इसको छुपाया गया था। पुलिस इस मामले में बारीकी से छानबीन कर रही है।

    यह भी पढ़ें- ISI के लिए जासूसी... फोटो, नक्शे और हथियारों की जानकारियां; गिरफ्तार सेना के जवानों ने खोले कई राज