Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISI के लिए जासूसी कर रहा सेना का जवान गिरफ्तार, 15 लाख में दुश्मन को दी नक्शे व अफसरों की पोस्टिंग की जानकारी

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 12:33 PM (IST)

    भारतीय सेना के एक जवान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित ने 15 लाख रुपये में सेना की गोपनीय जानकारियां बेची हैं। उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं जिनके जरिए वह संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा था। आरोपित ने हथियारों की जानकारी और अधिकारियों की तैनाती का विवरण ISI को भेजा है।

    Hero Image
    गिरफ्तार जासूस के बारे में जानकारी देते एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल व एसपी हरिंदर सिंह

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। महाराष्ट्र के नासिक सेना की छावनी में तैनात नायक संदीप सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के कब्जे से तीन मोबाइल बरामद किए गए है। जिसके जरिए वह सेना की खुफिया जानकारियां और राज आईएसआई को मुहैया करवा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता चला है कि उक्त काम के लिए आरोपित अलग अलग जगहों से कुल 15 लाख रुपये भी वसूल चुका है। एसएसपी (देहात) चरणजीत सिंह सोहल और एसपी (डी) हरिंदर सिंह ने शनिवार की दोपहर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपित संदीप सिंह सेना से जुड़ी कई अहम जानकारियां बेच चुका है।

    2015 में सेना में भर्ती हुआ था आरोपित

    एसएसपी ने बताया कि आरोपित संदीप सिंह 2015 में सेना में भर्ती हुआ था। पटियाला के सरदूलगढ़ का रहने वाला संदीप सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर देश के कई सैनिक छावनियों की जानकारी एकत्र करके व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेज रहा है।

    पुलिस ने आरोपित के तीनों मोबाइल कब्जे में लेकर उसकी फोरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि संदीप सिंह पिछले दो साल में नासिक, जम्मू, पंजाब की कई सैनिक छावनियों की तस्वीरें, हथियारों की डिटेल्स और अफसरों की तैनाती को लेकर आईएसआई को भेज चुका है।

    आरोपित कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर पटियाला आया था। मौका मिलते ही घरिंडा थाने की पुलिस ने आरोपित को पटियाला से ही धर लिया। आरोपित ने पूछताछ के दौरान कई राज खोले हैं।

    इससे पहले पुलिस नासिक छावनी में तैनात कांस्टेबल अमृतपाल सिंह को भी गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपित को आईएसआई के इशारे पर फिरोजपुर में अमृतपाल सिंह को सुनसान जगह पर दो लाख रुपये दिए थे।

    यह भी पढ़ें- डंकी रूट से डिपोर्टेशन तक: अमेरिका से डिपोर्ट लोगों को मिला सबक, बोले-अब नहीं जाना विदेश

    अमृतपाल के साथी जवान राजबीर नासिक से फरार

    उधर, पकड़े गए अमृतपाल सिंह का साथी राजबीर सिंह को नासिक छावनी से फरार हो गया है। उसे काबू करने के लिए अमृतसर देहात पुलिस की टीम शुक्रवार को रवाना हुई थी। टीम के वहां पहुंचने से पहले आरोपित वहां से फरार हो गया।

    बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नासिक छावनी में इसे लेकर अलर्ट भी किया था। बावजूद उस पर नजर रखी जा रही थी। लेकिन वह किसी तरह वहां से निकल भागा।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका से डिपोर्ट हुए पंजाबियों की चुप्पी डर या कोई और वजह? 30 में से 29 लोगों ने नहीं दी एजेंट के खिलाफ शिकायत