Kartarpur Sahib: न वीजा का झंझट... न फ्लाइट का खर्चा, ऐसे पहुंचे करतारपुर साहिब; यहां मिलेगी यात्रा से जुड़ी हर जानकारी
How to Reach Kartarpur Sahib Gurudwara करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की यात्रा कैसे करें। इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां उपलब्ध कराएंगे। यह धार्मिक स्थल क्यों है इतना खास और यहां जाने की पूरी प्रक्रिया क्या है। क्रमानुसार हम सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में देने वाले हैं। यात्रा से जुड़े सभी डाउट्स आर्टिकल के माध्यम से क्लियर किए गए हैं।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Kartarpur Sahib: सिख धर्म में कई धार्मिक और पावन स्थल हैं जो दिल्ली सहित देशभर की अलग-अलग जगहों पर स्थित हैं। लेकिन इनमें पांच तख्त काफी पवित्र और अहम स्थल माने जाते हैं। जिनमें सबसे प्रमुख पंजाब के अमृतसर में मौजूद श्री अकाल तख्त साहिब है।
दूसरा, पंजाब के रूपनगर में मौजूद श्री केशगढ़ साहिब तख्त है। तीसरा तख्त श्री दमदमा साहिब पंजाब के बठिंडा में मौजूद हैं। वहीं, चौथा तख्त श्री पटना साहिब, बिहार के पटना जिले में स्थित है। पांचवां और आखिरी तख्त श्री हुजूर महाराष्ट्र में है। इन पांच तख्त के अलावा सिखों के लिए एक जगह और है जो सबसे अहम व पवित्र स्थल माना जाता है।
गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक
गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक Gurudwara Dera Baba Nanak: गांव करतारपुर रावी नदी के पश्चिमी तट पर मौजूद है। यहां सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष बिताए थे। इस तरह सिखों के लिए यह काफी मान्य और पवित्र स्थल है। खास बात है कि यह जगह पाकिस्तान के पंजाब में मौजूद है।
ऐसे में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा को खोलने की मांग भारतीय लंबे समय से करते रहे। हाल ही में एक ऐतिहासिक समझौते के अंतर्गत यह कॉरिडोर भारतीयों के लिए खोल दिया गया है।
कैसे जाएं क्या है प्रोसीजर?
अब भारतीय श्रद्धालु भी कॉरिडोर के माध्यम से करतारपुर साहिब आसानी से जा सकते हैं। अगर आप भी दर्शन करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि यहां जाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स लगते हैं और क्या प्रोसीजर है। तब इस संबंध में हम आपको क्रमानुसार सारी जानकारी उपलब्ध करा देते हैं। इसके साथ ही कुछ डाउट्स को भी इस आर्टिकल के माध्यम से क्लियर करने की कोशिश करेंगे।
कहां पर है करतारपुर साहिब गुरुद्वारा?
गुरुद्वारा डेरा बाबा नानक भारत-पाकिस्तान सीमा से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। यह रावी नदी के पूर्वी तट पर मौजूद है। नदी के पश्चिमी किनारे पर पाकिस्तान का करतारपुर शहर मौजूद है। गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पाकिस्तान के नारोवाल जिले में पड़ता है।
यह स्थल पंजाब के गुरदासपुर जिले के ऐतिहासिक शहर डेरा बाबा नानक के पास अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग 4.5 किमी दूर है। डेरा बाबा नानक-श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के भारतीय हिस्से में डेरा बाबा नानक से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक 4.1 किमी लंबा चार लेन का राजमार्ग और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक अत्याधुनिक पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग (पीटीबी) शामिल है।
पंजाब से कितना दूर है करतारपुर साहिब?
- अमृतसर से नेसनल हाईवे 354B के रास्ते यह दूरी 45 किलोमीटर है।
- बटाला से जिला सड़क द्वारा यह दूरी 24 किलोमीटर पड़ती है।
- गुरदासपुर से नेशनल हाईवे 354 के रास्ते से होकर जाएं तो यह दूरी 30 किलोमीटर है।
- जालंधर से बटाला के रास्ते यह दूरी 112 किलोमीटर है।
कैसे करें अप्लाई?
करतारपुर कॉरिडोर के लिए सबसे पहले प्रकाश पर्व 550 मिनिस्ट्री ऑफ होम की वेबसाइट पर क्लिक करें। यहां आपको होम पेज पर अप्लाई का ऑप्शन नजर आएगा।
इसके बाद दो ऑप्शन नजर आएंगे। पहला- इंडियन पासपोर्ट होल्डर, दूसरा ओसीआई कार्ड होल्डर। भारतीय मूल के विदेशी नागरिक ओसीआई पर क्लिक करें। यहां डिटेल भरने के बाद एक फॉर्म खुलेगा। जिसमें पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी, नाम दस्तावेज इत्यादि की जानकारी देनी होगी।
हालांकि, इससे पहले आपको उस दिनांक का स्लॉट भी चुनना होगा। जिस तारीख को आपको जाना है।
नोट: स्लॉट की उपलब्धता पर ही फॉर्म ओपन होगा
फॉर्म भरने के बाद आपको फोटो अपलोड करनी होगी। सब्मिशन के बाद आपके रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
इसके बाद का प्रोसीजर
रजिस्ट्रेशन के 10 दिन बाद आप रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा यात्रा का स्टेटस जान सकते हैं। हालांकि, इस बीच यात्री का वेरिफिकेशन भी होगा। रजिस्ट्रेशन कन्फर्म होने के बाद जिस तारीख का स्लॉट है, उस दिन आपको इंडिया टर्मिनल के लिए रवाना होना होगा।
यहां आपका फार्म और पासपोर्ट इत्यादि वेरीफाई होंगे। इस प्रोसेस के बाद आप इंटरनेशनल बॉर्डर क्रॉस करेंगे और पाकिस्तान टर्मिनल के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें- Explainer: तनखैया करार, श्री अकाल तख्त का फैसला और अब जानलेवा हमला... सुखबीर सिंह बादल की सजा से जुड़ी पूरी कहानी
यहां आपको 20 डॉलर पे (Kartarpur Sahib Corridor Fees) करने होंगे और पासपोर्ट, ईटीए इत्यादि की चेकिंग होगी। इस प्रोसीजर के बाद आप बस द्वारा करतारपुर के लिए रवाना होंगे।
सवाल जिनके जवाब जानना चाहेंगे आप
1.करतारपुर साहिब जाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
जवाब: अप्लाई करने के लिए आपको गृह मंत्रालय की प्रकाश वर्ष 550 वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से आवेदन किया जा सकता है।
2. करतारपुर जाने के लिए वीजा चाहिए क्या?
जवाब: जी नहीं, ईटीए (इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण) की आवश्यकता होती है, यह बिना वीजा कुछ देशों में यात्रा की अनुमति देता है।
3. करतारपुर गुरुद्वारा भारतीय सीमा से कितनी दूर है?
जवाब: अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 4.5 किलोमीटर दूर। हालांकि, अमृतसर से यह दूरी 45 किलोमीटर है और जालंधर से 112 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
4. क्या हम बिना पासपोर्ट के करतारपुर जा सकते हैं?
जवाब: जी नहीं, यात्रा के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती। वहीं,भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों के लिए ओसीआई कार्ड की आवश्यकता होती है।
5. यात्रा में कितने रुपए लगते हैं?
जवाब: यात्रा के लिए 20 डॉलर पे करने होते हैं। यह अमाउंट आपको पाकिस्तान टर्मिनल पर डिपोजिट कराना होता है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली छोड़ो चंडीगढ़ एयरपोर्ट से ही मिलेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, टोरंटों-शिकागो व सैन फ्रांसिस्को के लिए सीधी उड़ान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।