दिल्ली छोड़ो चंडीगढ़ एयरपोर्ट से ही मिलेंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, टोरंटों-शिकागो व सैन फ्रांसिस्को के लिए सीधी उड़ान
Chandigarh Airport News चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chandigarh International Airport) पर दो नए टर्मिनल बनेंगे। इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उड़ानों को बढ़ाया जा सकेगा। खासतौर से टोरंटो शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी। इससे पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उनका पैसा और समय दोनों बचेगा।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर दो नए टर्मिनल बनाए जाएंगे। इनके जरिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उड़ानों को बढ़ाने की योजना है। इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने कहा कि यहां दो टर्मिनल और बन सकते हैं ताकि वैश्विक स्तर पर कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा सके।
खासतौर से इस योजना से टोरंटो और शिकागो व सैन फ्रांसिस्को की लिए उड़ानें मिलना शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि यहां कोई कमी नहीं है फाइव स्टार होटल से लेकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। हालांकि, यहां केटरिंग का प्रबंध करना है। इसके लिए रिक्वायरमेंट की गई है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मौजूदा समय में पंजाब और चंडीगढ़ के लोग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फ्लाइट्स लेने के लिए दिल्ली जाते हैं। जिससे उनका पैसा और समय दोनों खर्च होता है। लेकिन जब उन्हें यह सुविधा चंडीगढ़ में मिलेगी तो न केवल उनका पैसा बचेगा बल्कि समय की भी काफी बचत होगी। उन्होंने कहा कि उधर अमृतसर हैं जहां दो एयरपोर्ट होने हैं। इससे पूरी दुनिया कनेक्ट हो जाएगी।
30 फीट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह जानकारी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के अनावरण के दौरान प्रेसकर्मियों से बात करते हुए दी।
उन्होंने एयरपोर्ट के बाहर स्थापित 30 फीट ऊंची बलिदानी भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस ऐतिहासिक क्षण को खास बनाने के लिए विशेष समारोह आयोजित किया गया। प्रतिमा को ‘निशान-ए-इंकलाब’ प्लाजा में स्थापित किया है।
इसका निर्माण जयपुर में कराया गया और पर्दा हटाने के लिए हैदराबाद से तकनीकी टीम बुलाई गई। प्रतिमा के निर्माण पर करीब पांच करोड़ लागत आई है। प्रतिमा के पास बलिदानी भगत सिंह के जीवन संघर्ष और देश के लिए उनके बलिदान की जानकारी देने वाले बोर्ड लगाए गए हैं।
'भगत सिहं को हमेशा याद किया जाना चाहिए'
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब नई पीढ़ी यहां आएगी तो उन्हें भगत सिंह के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। भगत सिंह को केवल शहीदी दिवस (23 मार्च) या जन्मदिन (28 सितंबर) पर ही नहीं, बल्कि हर दिन याद किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह प्लाजा देश-विदेश से आने वाले लोगों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा। सीएम मान ने कहा, जब मैं नई कार खरीदता था, तो उसे खटकड़कलां लेकर जाता और वहां भगत सिंह को नमन करता था और कहता था कि आज हम आजाद हवा में सांस ले रहे हैं। यह सब आप की देन है। आप नहीं होते तो आज भी हम अंग्रेजों के गुलाम होते।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यह प्रतिमा नई पीढ़ी को उनके बलिदान की याद दिलाएगी और उन्हें देशभक्ति की प्रेरणा देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान कर रही है। ताकि वे विदेश जाने को मजबूर न हों।
उन्होंने वतन वापसी (रिवर्स माइग्रेशन) की पहल को भी उल्लेखनीय कदम बताया। प्रतिमा के अनावरण न होने के चलते सोमवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट रोड पर प्रदर्शन कर प्रतिमा का अनावरण खुद करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।