खालिस्तान पोस्टर विवाद: दहशत में हिमाचलियों ने पंजाब आना छोड़ा, पूरे दिन में सिर्फ 40 सवारियां ही पहुंचीं
Himachal Bus Attack पंजाब में हिमाचल की बसों पर हमला हुआ था। बसों के खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए थे और उनपर खालिस्तान के समर्थन में नारे (Khalistani Slogan) लिखे गए थे। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। रविवार को 8 बसों में सिर्फ 40 सवारियां ही हिमाचल से पंजाब आईं। बता दें कि पहले 19-20 रूटों की HRTC की बसें अमृतसर आया करती थी।
हरदीप रंधावा, अमृतसर। शहीद मदन लाल ढींगरा इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर शुक्रवार रात को खड़ी हिमाचल प्रदेश की चार सरकारी बसों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे (Khalistani Slogan on Himachal Bus) लिखने के साथ ही बसों के शीशे तोड़ने की घटना से हिमाचल प्रदेश के लोगों में दहशत का माहौल है।
इसी का असर रहा कि रविवार को कुल आठ बसें ही अमृतसर आईं और सारा दिन कुल 150 सवारियां ही हिमाचल की बसों में सवार हुईं। इनमें से मात्र 40 सवारियां ही हिमाचल की थीं।
रात को नहीं रुक रही हैं हिमाचल की बसें
उल्लेखनीय है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की 19-20 रूटों पर चलने वाली बसें हर रोज अमृतसर बस स्टैंड पर रात को रुकती थी। वहीं, इस घटना के बाद हिमाचल की बसें यहां रात को रुकना बंद हो गई हैं।
इस घटना के बाद हिमाचली बसों के स्टाफ सदस्यों के साथ ही साथ सवारियों में दहशत पाई जा रही है। हिमाचल रोडवेज ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ से अमृतसर में काउंटर इंचार्ज जतिन संधू ने बताया कि पहले अमृतसर में 19-20 रूटों की बसें आया करती थी।
जबकि शनिवार को अमृतसर बस स्टैंड पर हिमाचल प्रदेश की बसों पर आपत्तिजनक नारे लिखने के साथ-साथ बसों को नुकसान पहुंचाने के कारण सरकारी हिमाचली बसों की आमद में कटौती हुई है।
पहले 19-20 बसे रोजाना हिमाचल से आती थीं पंजाब
रविवार को हिमाचल से बस आठ-नौ के करीब ही बसें आईं। ज्यादातर हिमाचली बसें होशियार-ऊना तक ही आईं। संधू ने कहा कि पहले हर रोज अमृतसर में 19-20 बसें यहां आती थीं और नौ बसें अमृतसर में रात को रुकती थीं।
आज सिर्फ आठ बसें ही अमृतसर आई हैं और रात को साढ़े आठ बजे आखिरी बस सवारियां लेकर रवाना हो गई। रविवार सारा दिन कुल मिलाकर 150 सवारियां ही हिमाचली बसों में गईं। इसमें से 40 सवारियां ही हिमाचल से संबंधित थीं। बाकी की सवारियां पंजाब के जिलों की हीं थी।
टिकट काउंटर की सेल में भी आई कमी
वहीं, काउंटर सेल के बारे में बात करते हुए संधू ने कहा कि इस घटना से पहले एक बस की टिकट काउंटर सेल दस हजार रुपये थी। रविवार को मात्र दो हजार रुपये ही टिकट की काउंटर सेल हुई। हालांकि उनका कहना था कि एक दिन में हालात सामान्य हो जाएंगे।
शनिवार की घटना के बाद माहौल दहशत भरा था। रविवार को माहौल थोड़ा ठीक रहा। मैं बस के साथ सुबह 12 बजे के करीब अमृतसर पहुंचा था। आम दिनों के मुकाबले आज सवारियां काफी कम थी।
साजन, कंडक्टर, एचआरटीसी
आज बस स्टैंड पर माहौल ठीक है। अमृतसर को आते समय कोई भी परेशानी नहीं हुई है। हालांकि बस में सवारियां पहले के मुकाबले कम हुई हैं। पहले जहां यहीं से बस में सवारियां भरकर चलती थी, आज कुछ कम थी।
कुलदीप सिंह, ड्राइवर, एचआरटीसी
ये भी पढ़ें- हिमाचल की बसों पर खालिस्तान लिखने के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में लिए गए 4 लोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।