खालिस्तान पोस्टर विवाद के बीच हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, पंजाब में रात को नहीं रुकेंगी HRTC की बसें
पंजाब में खालिस्तानी विवाद के चलते हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने बड़ा फैसला लिया है। निगम ने पंजाब राज्य के लिए रात्रि ठहराव वाले 20 रूटों पर बस सेवा बंद कर दी है। अमृतसर होशियारपुर लुधियाना और जालंधर बस अड्डों पर रात के समय पार्क की जाने वाली बसों को फिलहाल नहीं भेजा जाएगा। पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस पर पंजाब के अमृतसर में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद निगम प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। एचआरटीसी ने पंजाब राज्य के लिए रात्रि ठहराव वाले 20 रूटों पर बस सेवा बंद कर दी है।
शनिवार को हुई निगम प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पंजाब को ऐसी कोई बस नहीं भेजी जाएगी जिन का रात्रि ठहराव वहां के बस अड्डे पर हो। निगम की ओर से इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।
20 बसों का होता है ठहराव
निगम प्रबंधन के अनुसार 10 बसें अमृतसर, 4 बसें होशियारपुर, 4 बसें लुधियाना बस अड्डे और 2 बसें जालंधर बस अड्डे पर रात्रि के समय पार्क होती है। इन बसों को फिलहाल नहीं भेजा जाएगा। पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
फोटो: हिमाचल रोडवेज बस पर शनिवार फिर हुआ अटैक
एचआरटीसी की 600 बसें पंजाब के लिए जाती हैं। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को विधानसभा में इस पर अपना वक्तव्य भी दिया। उन्होंने बताया कि पंजाब के अमृतसर बस अड्डे पर एचआरटीसी की तीन बसों को नुकसान पहुंचाया गया है। बसों के विंड स्क्रिन तोड़ी गई है।
यह भी पढ़ें- 'पंजाबी हमारे बड़े भाई...', बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर विवाद पर बोले CM सुक्खू, सेफ्टी को लेकर भगवंत मान से की बात
फोटो: हिमाचल रोडवेज बस पर शनिवार को लगाए गए भिंडरांवाले के पोस्टर
बसों को नुकसान पहुंचाना चिंताजनक: मुकेश अग्निहोत्री
उन्होंने कहा कि पंजाब में हिमाचल की बसों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है, यह बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इस समय पड़ोसी राज्य से प्रदेश की 600 बसें विभिन्न रूटों पर चलती हैं।
उन्होंने कहा कि अमृतसर में बीती रात एचआरटीसी की खड़ी 3 बसों को नुकसान पहुंचाने के अलावा विवादित पोस्टर भी लगाए गए हैं। एक बस में पेंट से कुछ लिखा गया है। इस सिलसिले में पुलिस में एफआइआर दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री व डीजीपी स्तर पर बातचीत की थी। पहले के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
तीन बसों को नुकसान, एक पर पेंट से लिखा खालिस्तान
हिमाचल की तीन बसों पर अमृतसर बस अड्डे पर नुकसान पहुंचा गया है। एक बस पर पेंट से खालीस्तान लिखा गया है। इससे पहले होशियारपुर में एचआरटीसी की बसों को नुकसान पहुंचाया गया था। इसमें दो आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एचआरटीसी की बसें रात के समय पंजाब के अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर व लुधियाना में रूकती हैं। वहां के बस अड्डों पर रात को पार्क किया जाता है।रात के समय पार्क की बस को नुकसान पहुंचाने के बाद निगम ने यह सख्त फैंसला लेकर रूट बंद किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।