अमृतसर में हिमाचल रोडवेज की बसों पर फिर हुआ हमला, खालिस्तानी नारे लिखे; शीशे भी तोड़े
Amritsar News पंजाब में हिमाचल की बसों पर एक बार फिर हमला किया गया है। अमृतसर के बस स्टैंड में सुजानपुर से आई बस के शीशे तोड़कर उस पर खालिस्तान (Khalistan Slogan on Himachal Pradesh Bus) लिख दिया गया। बस के ड्राइवर सुरेश कुमार ने इसकी सूचना रोडवेज के जीएम को दी। बस पर लिखे गए खालिस्तान के नारों को साफ कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। खालिस्तान समर्थको ने शनिवार की सुबह अमृतसर के बस अड्डे पर हिमाचल प्रदेश की तीन बसों के शीशे तोड़ दिए। यही नहीं बसों पर असमाजिक तत्वों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस कमिश्नर सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स बस अड्डा पर पहुंचीl आरोपितों की पहचान करने के लिए बस अड्डा पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैंl
हिमाचल के सुजानपुर से बस ला रह ड्राइवर रमेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की आधी रात को वह हिमाचल डिपो की बस लेकर अमृतसर बस अड्डे पर पहुंचे। सवारियों को उतारने के बाद उन्होंने बस को सुरक्षित स्थान पर बस अड्डे के बीच ही पार्क कर दियाl
तीन बसों को तोड़े गए शीशे
इसके बाद हिमाचल के ही एक अन्य बस ड्राइवर ने उन्हें फोन पर बताया कि हिमाचल प्रदेश की तीन बसों के शीशे तोड़ दिए गए हैं और उन पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए हैंl इसके बाद जब वह अपनी बस के पास पहुंचे तो उनकी बस के शीशे भी टूटे मिलेl बस की चारों तरफ खाली स्थान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए थेl
भिंडरावाले को लेकर जारी है विवाद
बता दें कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश पहुंचे कुछ लोगों ने अपनी मोटरसाइकिल और वाहनों पर भिंडरांवाले के पोस्टर लगाए हुए थे। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद से ही अमृतसर में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। उधर, रामबाग थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैंl पहचान करके उनके खिलाफ पर्चा दर्ज किया जाएगाl
खरड़ में हुआ था हमला
इससे पहले पंजाब के मोहाली (Mohali News) के कस्बा खरड़ में 18 मार्च को देर शाम करीब 8 बजे हमला हुआ था। इसमें शामिल दोनों हमलावरों को पुलिस ने काबू कर लिया है। हमलावरों की पहचान गगनदीप सिंह निवासी फाजिल्का और हरदीप सिंह निवासी रोपड़ हाल वासी बल्लोमाजरा के रूप में हुई है।
दोनों हमलावर ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से उस ऑल्टो कार को भी बरामद कर ली है। यह घटना खरड़ फ्लाईओवर पर घटी थी। इस घटना के समय बस में करीब 25 से 30 सवारियां मौजूद थीं। गनीमत रही कि किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं लगी। दोनों हमलावरों ने कपड़े से अपने मुंह ढके हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।