'मंदिर पर हमला ISI की साजिश', अमृतसर में ग्रेनेड हमले पर पुलिस कमिश्नर का बड़ा बयान; CCTV में कैद हुई घटना
Grenade Attack on Thakurdwara Temple Amritsar अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर में देर रात ग्रेनेड हमला हुआ। दो बाइक सवारों ने मंदिर पर विस्फोटक फेंका जिससे धमाका हो गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने कहा कि हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है।
एएनआई, अमृतसर। Grenade Attack in Amritsar: अमृतसर के खंडवाला में ठाकुरद्वारा मंदिर में शुक्रवार देर रात ग्रेनेड अटैक हुआ। दो बाइक सवार लोगों ने मंदिर पर विस्फोटक फेंकी, जिससे धमाका हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को मंदिर की ओर एक संदिग्ध वस्तु फेंकते देखा गया। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, तथा घटना की जांच के लिए पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।
'हमले में ISI का हाथ'
अमृतसर के कमिश्नर जीपीएस भुल्लर ने विस्फोट में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमें इस घटना की सुबह 2 बजे सूचना मिली। हम तुरंत मौके पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। हमने सीसीटीवी की जांच की तथा आस-पास के लोगों से बात की। बात यह है कि पाकिस्तान की आईएसआई हमारे युवाओं को पंजाब में अशांति फैलाने के लिए बहकाती है।
अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर हुआ ग्रेनेड हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना... pic.twitter.com/1aP2U1k5yM
— RAJIEV (राजीव) (@mishrarajiv08) March 15, 2025
अपनी जिंदगी बर्बाद न करें युवा- भुल्लर
भुल्लर ने मामले को तेजी से सुलझाने का भरोसा जताते हुए कहा कि हम कुछ ही दिनों में इस मामले का पता लगा लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने युवाओं को कड़ी चेतावनी भी दी और उनसे अपनी जिंदगी बर्बाद न करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि मैं युवाओं को चेतावनी देता हूं कि वे अपनी जिंदगी बर्बाद न करें। हम जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेंगे। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और प्रारंभिक जांच के अनुसार मोटर साइकिल सवार युवक के हाथ में झंडा था और ग्रेनेड फेंकने से पहले वे दोनों कुछ देर तक मंदिर के आसपास खड़े थे।
मंत्री धालीवाल बोले- स्थिति पर नियंत्रण
पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है। मंत्री ने कहा कि कुछ उपद्रवियों ने रात 12 बजे के बाद मंदिर पर ग्रेनेड फेंका। इसमें कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। दो लोगों की पहचान हो गई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है, उन्हें एक दिन के भीतर पकड़ लिया जाएगा।
सीएम मान ने भी घटना की निंदा की
उधर , मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर हुए हमले की भी निंदा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था ठीक है, लेकिन पंजाब को अस्थिर करने की कोशिशें हो रही हैं। हमारी पुलिस उनसे निपटने के लिए सशक्त है। उन्होंने लोगों को यकीन दिलाया कि ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।