अपराध की दुनिया में लॉरेंस बिश्नोई जैसा नाम बनाना चाहता था खुशप्रीत सिंह, विदेशी गैंगस्टरों से लेता था टास्क
गैंगस्टर खुशप्रीत सिंह लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और जग्गू भगवानपुरिया की तरह अपराध की दुनिया में नाम कमाना चाहता था। वह विदेश में बैठे गैंगस्टरों के संपर्क में था और उनसे कारोबारियों को डराने-धमकाने के लिए टास्क लेता था। पट्टी थाने में उसके खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज है। बीते दिनों पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था।
नवीन राजपूत, अमृतसर। देहात पुलिस के स्पेशल सेल ने लोपोके में रंगदारी मांगने जा रहे गैंगस्टर खुशप्रीत सिंह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की गोली लगने से जख्मी हुआ पट्टी का गैंगस्टर खुशप्रीत सिंह अपराध की दुनिया में जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) और जग्गू भगवानपुरिया (Jaggu Bhagwanpuria) जैसा नाम कमाना चाहता है।
ढाई साल पहले उसने मारपीट के मामले में अपराध की दुनिया में पहला कदम रखा था। इस बीच वह किसी तरह अमेरिका बैठे बलजिंदर सिंह उर्फ डोनी बल के संपर्क में आ गया।
पुलिस के स्पेशल सेल से हुई थी मुठभेड़
देहात पुलिस के स्पेशल सेल ने सोमवार शाम को लोपोके में रंगदारी मांगने जा रहे आतंकी बलजिंदर सिंह के पांच गुर्गों को तीन किलोमीटर पीछा कर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक गुर्गा टांग में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस और गैंगस्टरों में यह मुठभेड़ श्री रामतीर्थ के पास हुई।
पांचों गैंगस्टर एक कार में सवार थे और नाका तोड़कर भागे थे। घायल गैंगस्टर की पहचान गांव चूसड़ेवाल निवासी खुशप्रीत सिंह के रूप में हुई है। अन्य गिरफ्तार आरोपितों में गांव चूसड़ेवाल का चंदन सिंह, हरप्रीत सिंह, जशनप्रीत सिंह व गुरमनप्रीत सिंह हैं।
इन गैंगस्टरों के भी संपर्क में था खुशप्रीत
पता चला है कि डोनी बल ही नहीं बल्कि प्रभ दासूवाल और पुर्तगाल बैठे मन घनशामपुरा के साथ भी उसकी इंटरनेट मीडिया से बात होती रहती है। तीनों गैंगस्टर उसे तरनतारन, अमृतसर, मजीठा और गुरदासपुर में रहने वाले कारोबारियों को डराने धमकाने का टास्क देते हैं। विदेश में बैठे उक्त तीनों आरोपित उसे बताते थे कि किस कारोबारी के घर या दुकान के बाहर जाकर गोलियां चलाकर दहशत फैलानी है।
यह भी पढ़ें- कुलतार संधवां ने एयरपोर्ट पर सिख कर्मचारियों पर किरपाण पहनने की पाबंदी की निंदा की, PM मोदी से हस्तक्षेप की मांग
खुशप्रीत पर दर्ज है रंगदारी का केस
जांच में सामने आया है कि खुशप्रीत के खिलाफ पट्टी थाने में पहली नवंबर को दवा कारोबारी के घर के बाहर गोलियां चलाने और बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुशप्रीत सिंह ने स्वीकार किया है कि प्रभ दासूवाल और डोनी ने उसे कहा था कि वह अपने गिरोह में ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं की भर्ती करे ताकि करोड़ों की रंगदारी वसूलने के लिए कारोबारियों की उसे जानकारी मिले। पता चला है कि पकड़े गए हरप्रीत सिंह के खिलाफ भी चार मामले दर्ज हैं।
तरनतारन पुलिस लेगी रिमांड पर
खुशप्रीत सिंह तरनतारन पुलिस को पहले से वांछित है। आरोपित के पकड़े जाने की जानकारी तरनतारन पुलिस के साथ भी साझा की गई है। अमृतसर देहात पुलिस की जांच पूरी होने के बाद जल्द तरनतारन पुलिस आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।