Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी बलजिंदर के गुर्गों के साथ पंजाब पुलिस की मुठभेड़, 13 राउंड हुई फायरिंग, एक गैंगस्टर की टांग पर लगी गोली

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 06:10 PM (IST)

    अमृतसर देहात पुलिस के स्पेशल सेल के इंचार्ज डीसीपी गुरिंदर सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि तरनतारन के पट्टी थाने के अधीन गांव चूसड़ेवाल निवासी उक्त पांचों गैंगस्टर वरना कार में सवार होकर लोपोके इलाके में रंगदारी वसूलने जा रहे हैं। इसी आधार पर शाम चार बजे पुलिस ने रामतीर्थ के पास नाकाबंदी कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    आतंकी बलजिंदर के गुर्गों के साथ पंजाब पुलिस की मुठभेड़।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमेरिका बैठकर देश विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले गैंगस्टर से आतंकी बने बलजिंदर सिंह के पांच गुर्गों को पुलिस ने श्री रामतीर्थ के पास मुठभेड़ के बाद काबू किया है।

    मुठभेड़ में एक गैंगस्टर टांग में गोली लगने से जख्मी हुआ है जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल की पहचान गांव चूसड़ेवाल निवासी खुशप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

    अन्य गिरफ्तार आरोपितों में गांव चूसड़ेवाल निवासी चंदन सिंह, हरप्रीत सिंह, जशनप्रीत सिंह और गुरमनप्रीत सिंह शामिल हैं। आरोपितों से एक वरना कार नंबर एचआर 26 बीयू 5321, .32 बोर का एक पिस्तौल, दस कारतूस और पांच मोबाइल बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित अमेरिका रहते बलजिंदर सिंह, प्रभ दासूवाल और पुर्तगाल में रहते कुख्यात गैंगस्टर मन घनशामपुरा के संपर्क में थे और उनके कहने पर क्षेत्र में रंगदारी वसूलने और मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

    पुलिस ने सात गाड़ियों में आरोपितों का पीछा किया

    अमृतसर देहात पुलिस के स्पेशल सेल के इंचार्ज डीसीपी गुरिंदर सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि तरनतारन के पट्टी थाने के अधीन गांव चूसड़ेवाल निवासी उक्त पांचों गैंगस्टर वरना कार में सवार होकर लोपोके इलाके में रंगदारी वसूलने जा रहे हैं।

    इसी आधार पर शाम चार बजे पुलिस ने रामतीर्थ के पास नाकाबंदी कर दी। टीम ने जब कार को नाके पर रुकने का इशारा किया तो आरोपितों ने कार रोकने के बजाय भगा ली। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात गाड़ियों में आरोपितों का पीछा शुरू कर दिया।

    एक गैंगस्टर घायल, पांचों गिरफ्तार

    करीब तीन किलोमीटर दूरी पर टीम ने जब आरोपितों को घेरना चाहा तो उन्होंने पुलिस पर चार राउंड फायर किए। इस पर पुलिस टीम ने भी नौ फायर किए। पुलिस की ओर से फायरिंग करने पर आरोपित कार छोड़ भागने लगे जिन्हें पुलिस कर्मचारियों ने काबू कर लिया।

    डीसीपी ने बताया कि भाग रहे खुशप्रीत की टांग में गोली मारकर उसे पकड़ा गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि चार अन्य को सीआइए स्टाफ में ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

    अमृतपाल के पूर्व गनमैन को हथियार पहुंचाने वाले गैंगस्टर घायल

    वहीं, इससे पहले सांसद अमृतपाल सिंह के पूर्व गनमैन गुरभेज सिंह के लिए हथियारों की सप्लाई करने वाले दो गैंगस्टरों के साथ जालंधर पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस उन्हें लेकर जालंधर छावनी में हथियार बरामद करने थी। तभी गैंगस्टरों ने बरामद करवाई गई पिस्तौल से पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं और फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें- डिंपी ढिल्लों के पक्ष में आए विधायक गोल्डी कंबोज, बोले- लोगों से किए सभी वादे पूरी कर रही भगवंत मान सरकार