अमृतसर में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे की गोलियां मारकर हत्या, इस खतरनाक गैंग ने ली जिम्मेदारी
पंजाब (Punjab Crime) के अमृतसर के बाबा बकाला तहसील के चुघे गांव में वरिंदर सिंह नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वरिंदर सिंह पर कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया (Gangster Jaggu Bhagwanpuria Gang) के लिए काम करने और राणा कंदोवालिया के गुर्गों से दुश्मनी रखने का आरोप था। कंदोवालिया गैंग के गुर्गे लंबे समय से उसकी रेकी कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। बाबा बकाला तहसील के चुघे गांव में लंगर छकने जा रहे वरिंदर सिंह नामक युवक की रविवार शाम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
आरोप है कि वरिंदर सिंह कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया (Gangster Jaggu Bhagwanpuria Gang) के लिए काम कर रहा था और उसकी कुछ साल पहले मारे जा चुके कुख्यात गैंगस्टर राणा कंदोवालिया (Gangster Rana Kandowalia Gang) के गुर्गों के साथ दुश्मनी थी।
कंदोवालिया गैंग के गुर्गे लंबे समय से कर रहे थे रेकी
कंदोवालिया गैंग (Gangster Rana Kandowalia Gang) के गुर्गे काफी दिन से उसकी रेकी भी कर रहे थे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि हत्या करने वालों का पता लगाया जा रहा है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- 12वीं पास गैंगस्टर दोस्तों संग नोएडा में चला रहा था कॉल सेंटर, नौकरी के नाम पर 100 बेरोजगारों को ठगा; सभी गिरफ्तार
आरोपितों का पता लगाने को इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चुघे गांव का वरिंदर सिंह रविवार को इलाके में लंगर छकने जा रहा था। गांव के लोगों ने श्री आनंदपुर साहिब जाने वाली संगत के लिए सड़क किनारे लंगर की व्यवस्था कर रखी है।
लंगर खाने जा रहा था मृतक वरिंदर
रविवार को वरिंदर वहां लंगर खाने के लिए जा रहा था कि रास्ते में ही दो बाइक पर सवार होकर आए छह लोगों ने उसे घेर लिया। इसके बाद आरोपितों ने गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। उधर, मेहता थाने के प्रभारी सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि मृतक के खिलाफ चल रहे मामलों का भी पता लगाया जा रहा है।
झाड़ियों से पिस्तौल निकाल तस्कर ने चलाई पुलिस पर गोली
पंजाब में हेरोइन और हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस बीच हेरोइन और हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य ने वीरवार की आधी रात को पुलिस पर गोली चला दी।
जवाबी कार्रवाई में एएसआई अश्वनी कुमार ने आरोपित की टांग पर गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया। बता दें कि आरोपी गुरप्रीत ने होली सिटी के बाहर बहने वाले गंदे नाले की झाड़ियों में पिस्तौल छिपाकर रखी थी।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: गैंगस्टर ने पुलिस अभिरक्षा में तमंचे से चलाई गोली, फिर खाकी के सामने निकली हेकड़ी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।