Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12वीं पास गैंगस्टर दोस्तों संग नोएडा में चला रहा था कॉल सेंटर, नौकरी के नाम पर 100 बेरोजगारों को ठगा; सभी गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 29 Dec 2024 11:39 PM (IST)

    नोएडा पुलिस ने सेक्टर-63 में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जहां 12वीं पास गैंगस्टर रिहान और उसके साथी बेरोजगारों को नौकरी और लाइफ टाइम मेंबरशिप का झांसा देकर ठगी कर रहे थे। गिरोह ने एक महीने में 100 लोगों से अलग-अलग मदों में रकम ठगी है। पुलिस ने कॉल सेंटर से लैपटॉप मॉनिटर सीपीयू माउस कीबोर्ड फोन नोटपेड रिज्यूम और राउटर बरामद किया है।

    Hero Image
    सेक्टर 63 पुलिस ने फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ कर गैंग्सटर रिहान और उसके साथियों को दबोचा। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-63 पुलिस ने 12वीं पास गैंगस्टर रिहान को तलाशते हुए गौर सिटी मॉल के पांचवें तल पर चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का छापा मारकर भंडाफोड़ किया है। पुलिस का दावा है कि वांछित रिहान अपने तीन साथियों के साथ शाइन डाट काम पर आवेदन करने वाले बेरोजगारों को कॉल करके नौकरी और लाइफ टाइम मेंबरशिप के बहाने झांसा देकर ठगी कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरोह ने एक माह में 100 लोगों से विभिन्न मद में रकम ठगी है। पुलिस ने कॉल सेंटर से एक लैपटाप, छह मानिटर, छह सीपीयू, छह माउस, छह कीबोर्ड, विभिन्न कंपनियों के छह फोन, चार नोटपेड, एक रिज्यूम और एक राउटर बरामद हुआ है।

    पुलिस को बहुत दिनों से थी तलाश

    डीसीपी सेंट्रल शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर-63 पुलिस लंबे समय से गैंगस्टर एक्ट में वांछित रिहान पुत्र मोहम्मद मासूक निवासी गोरिया कला थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव को तलाश रही थी। उसे टीम ने चार जून 2023 में थाना बिसरख से धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा था।

    दो माह बाद जमानत मिलने के बाद उसने दोबारा गौर सिटी मॉल में पांचवें तल पर अपने साथियों के साथ आरके इंटरप्राइज के नाम से फर्जी कॉल सेंटर बनाकर बेरोजगार आवेदकों को कॉल करके ठगना शुरू कर दिया था। पुलिस टीम देर रात उसे तलाश करती सोसायटी के फ्लैट में पहुंची तो वह घबरा गया।

    बेरोजगारों को करते थे कॉल

    टीम ने उसके साथ दो अन्य सदस्यों को भी दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी रिहान ने बताया कि तीनों कॉल सेंटर के जरिए शाइन डॉट इन पर आवेदन करने वाले बेरोजगार युवकों को कॉल करते हैं। उन्हें नौकरी व लाइफ टाइम मेंबरशिप देने के बहाने 1900 रुपये के हिसाब से रकम ठगते हैं। एक माह में करीब सौ लोगों से ठगी कर चुके हैं।

    रिहान इंटर की पढ़ाई कर चुका है। एसीपी राजीव गुप्ता का कहना है कि रिहान के साथ अमित सिंह उर्फ अमित राणा निवासी सिवाया धौलाना जिला हापुड़, दीपांशु त्यागी पुत्र कृष्ण त्यागी निवासी राधेश्याम विहार मुरादनगर को गिरफ्तार किया है। कॉल सेंटर में अमित राणा डायरेक्टर और दीपांशु कालर है। पुलिस का दावा है कि कॉल सेंटर में एक और डायरेक्टर है।

    डॉट कॉम से खरीदा था 25 हजार बेरोजगार आवेदकों का डाटा

    पुलिस पूछताछ में रिहान ने बताया कि कॉल सेंटर का दूसरा डायरेक्टर घूमने गया हुआ है। आरोपितों ने शाइन डॉट कॉम के एक व्यक्ति से करीब 25 हजार बेरोजगार आवेदकों का डाटा एक लाख 20 हजार रुपये में खरीदा है। रिहान हर बार जगह बदलकर लोगों से ठगी करता है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता कर रही है।