Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले आतंकी और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक जख्मी; AK-47 और 2 पिस्टल बरामद

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 01:05 AM (IST)

    पंजाब में आतंकी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। गोली लगने से एक आतंकी घायल हुआ है। आरोपियों ने फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास पर स्थित पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था। पुलिस की हिरासत से भागने के बाद एक आतंकी ने फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। घायल होने के बाद उसे तुरंत हिरासत में लिया गया है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर जांच में जुटे पुलिस अधिकारी। ( फोटो- जागरण )

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब में फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास पुलिस चौकी पर सोमवार की रात ग्रेनेड से हमला करने वाले तीन आतंकियों और पुलिस के बीच रविवार की देर रात 11 बजे मुठभेड़ हुईl जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तीनों आतंकियों को रविवार की रात काबू कर लिया था और इस दौरान एक आतंकी पुलिस की हिरासत से भाग कर उन पर फायरिंग करने लगा l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाबी फायरिंग में पुलिस ने उसे गोली मारकर जख्मी कर हिरासत में ले लिया l आतंकियों के कब्जे से पुलिस ने एक एक-47 और दो पिस्टल बरामद किए हैं।

    इस गैंग से जुड़े तीन आतंकी

    पकड़े गए तीनों आतंकी कुख्यात गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के गुर्गे हैं। हैप्पी इन दिनों विदेश में है। शक जताया जा रहा है कि तीनों ने गुमटाला बाईपास पुलिस चौकी पर भी ग्रेनेड से हमला किया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पकड़े गए तीनों आतंकियों की पहचान लवप्रीत सिंह, बूटा सिंह और कारणदीप सिंह के तौर पर बताई है। जानकारी के मुताबिक बूटा सिंह का भाई दुबई में रहता है। वह हैप्पी पसिया के लिए काम करता है।

    राजासांसी की तरफ जा रहे थे आतंकी

    जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि सोमवार की रात फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास पर बंद पड़ी पुलिस चौकी फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर ग्रेनेड से हमला करने वाले तीन आतंकी राजासांसी इलाके की तरफ जा रहे हैंl इसी आधार पर पुलिस टीमें राजासांसी की तरफ रवाना हुई l

    जवाबी फायरिंग में एक घायल

    पुलिस ने तीनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। मगर इस बीच एक आतंकी किसी तरह पुलिस की हिरासत से बचकर भाग निकला। उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी l पुलिस अधिकारियों ने जवाबी फायरिंग की। गोली लगने से आतंकी घायल हो गया। उसे तुरंत हिरासत में ले लिया l आतंकियों के कब्जे से एक एक-47 और दो पिस्टल मिले हैं।

    यह भी पढ़ें:  अवैध प्रवास, टैरिफ और ट्रेड... ट्रंप से मुलाकात में क्या-क्या मुद्दे उठा सकते हैं पीएम मोदी?

    यह भी पढ़ें: प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी भिड़ी, वाहन पलटने से तीन की मौत; मैहर में भी हुआ हादसा