Modi America Visit: अवैध प्रवास, टैरिफ और ट्रेड... ट्रंप से मुलाकात में क्या-क्या मुद्दे उठा सकते हैं पीएम मोदी?
PM Modi America Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका का दौरा करेंगे। इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात व अमेरिका के अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाशिंगटन दौरे के दौरान भू-राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने तकनीकी हस्तांतरण और अवैध प्रवास के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी अमेरिका दौरे के दौरान भू-राजनीतिक, व्यापारिक और तकनीकी हस्तांतरण पर चर्चा की जाएगी, जबकि अमेरिका में अवैध प्रवास भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा होगा।
अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच के प्रमुख मुकेश अघी ने कहा कि अगर साझा लक्ष्यों पर नई दिल्ली-वाशिंगटन में तालमेल बना रहता है, तो यह दोनों की अर्थव्यवस्थाओं के विकास में मदद करेगी।
मोदी और ट्रंप की मुलाकात अहम
अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष और सीईओ मुकेश अघी ने रविवार को कहा कि यह जरूरी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलें, ताकि दोनों देशों के साझा लक्ष्यों पर समझ बनी रहे और दोनों की अर्थव्यवस्थाओं को आगे बढ़ाया जा सके।
यह दौरा दोनों देशों के आपसी संबंधों के दिशा निर्धारण करने के विषय में भी है। उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान व्यापार एक बड़ा मुद्दा होगा। कोई व्यापारिक साझेदारी भी स्थापित हो सकती है।
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
- अघी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाशिंगटन दौरे के दौरान भू-राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने, व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने, तकनीकी हस्तांतरण और अवैध प्रवास के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस यात्रा का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि भू-राजनीतिक संबंध मजबूत बने रहें।
- व्यापारिक संबंधों के लिए दोनों देशों का तालमेल महत्वपूर्ण होगा। आर्थिक एजेंडा और तकनीकी हस्तांतरण पर फोकस रखना भी जरूरी होगा और निश्चित रूप से अवैध प्रवास के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी।
- अघी ने अमेरिका से निर्वासित भारतीयों के साथ हुए व्यवहार पर चिंता जताते हुए कहा कि हथकड़ी और बेड़ी नहीं पहनानी चाहिए थी। उन्होंने सफाई भी दी कि अमेरिकी अधिकारी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं और किसी के साथ भी अलग व्यवहार नहीं किया जा रहा। कानून सबके लिए एक है।
- उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण स्ट्रॉस-काहन हैं, जो आईएमएफ के प्रमुख थे। उन्हें न्यूयॉर्क में गिरफ्तार किया था और वह फ्रांस के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़े थे। उन्हें गिरफ्तार कर हथकड़ी पहनाई गई, क्योंकि यह कानून में है।
12 व 13 फरवरी को दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका का दौरा करेंगे। इस दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात व अमेरिका के अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला अमेरिका दौरा होगा।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि नई सरकार के सत्ता में आने के तीन हफ्ते के भीतर प्रधानमंत्री मोदी का दौरा भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: टाइम मैगजीन में Musk की तस्वीर देख भड़के ट्रंप, तंज कसते हुए बोले- 'ये अभी तक चल रही है...'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।