टाइम मैगजीन में Musk की तस्वीर देख भड़के ट्रंप, तंज कसते हुए बोले- 'ये अभी तक चल रही है...'
Time मैगजीन में मस्क को ओवल ऑफिस में दिखाया गया है जिससे राष्ट्रपति ट्रंप इस मैगजीन पर भड़क उठे। जब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या वो उस कवर के बारे में कुछ कहना चाहते हैं तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या टाइम की मैगजीन अभी भी चल रही है? मुझे तो यह भी नहीं पता था।

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। टाइम मैगजीन के नए कवर इमेज पर एलन मस्क की फोटो को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तंज कसा है। दरअसल, मैगजीन में मस्क को ओवल ऑफिस में दिखाया गया है, जिससे राष्ट्रपति ट्रंप इस मैगजीन पर भड़क उठे।
ट्रंप के इस बयान से पहले ये अफवाहें चलती रही है कि स्पेस एक्स के मालिक मस्क भविष्य में राष्ट्रपति पद संभाल सकते हैं।
ट्रंप ने कसा तंज
मैगजीन के कवर पर एलन मस्क को ओवल ऑफिस में रिसोल्यूट डेस्क पर हाथ में कॉफी लेकर बैठे हुए दिखाया गया है। मस्क की कुर्सी के दोनों ओर लाल रंग के बैकग्राउंड में अमेरिकी झंडा और राष्ट्रपति का झंडा लगा हुआ है।
जब जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या वो उस कवर के बारे में कुछ कहना चाहते हैं, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "क्या टाइम की मैगजीन अभी भी चल रही है? मुझे तो यह भी नहीं पता था।"
'इनसाइड एलन मस्क्स वॉर ऑन वॉशिंगटन'
टाइम मैगजीन ने अरबपति सीईओ एलन मस्क पर अपनी कवर स्टोरी में शीर्षक "इनसाइड एलन मस्क्स वॉर ऑन वॉशिंगटन" रखा है। प्रशासन में एलन मस्क की नई भूमिका और सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख के रूप में नीतिगत निर्णयों पर उनके प्रभाव के महत्व के बारे में इस स्टोरी में लिखा गया है।
NEW: Reporter asks Trump about his reaction to the new TIME cover depicting Elon Musk as president, Trump replies by saying he didn't realize TIME was still in business.
— Collin Rugg (@CollinRugg) February 7, 2025
Reporter: "Do you have a reaction to the TIME Magazine cover that has Elon Musk sitting behind your resolute… pic.twitter.com/GlcoGPqvKh
20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार ग्रहण करने के बाद, मस्क को सरकार की नौकरशाही को साफ करने की शक्ति सौंपी, जिसके कारण यू.एस. एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) और शिक्षा विभाग जैसी एजेंसियों को खत्म करने की दिशा में प्रयास किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।