प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी भिड़ी, वाहन पलटने से तीन की मौत; मैहर में भी हुआ हादसा
सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बड़े हनुमानजी के मंदिर के पास दो वाहनों की भिड़ंत हो गई। टक्कर बोलेरो और पिकअप वाहन के बीच हुई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मां-बेटे और नाना शामिल थे। पुलिस ने बताया कि जबलपुर से कुछ लोग पिकअप वाहन में सवार होकर प्रयागराज के लिए निकले थे। मैहर में हुए हादसे में भी एक की मौत हो गई।
जेएनएन, सतना। सतना-चित्रकूट मार्ग पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे हुआ।
हादसे में 10 लोग घायल भी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में मां-बेटे और नाना शामिल थे। टक्कर बोलेरो और पिकअप वाहन के बीच हुई।
प्रयागराज जा रहा था वाहन
मझगवां थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने बताया कि एक बोलेरा में दमोह के लोग प्रयागराज में महाकुंभ में सम्मिलित होकर पहले चित्रकूट गए और फिर वहां से वापस लौट रहे थे। वहीं जबलपुर से कुछ लोग पिकअप वाहन में सवार होकर प्रयागराज के लिए निकले थे।
सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बड़े हनुमानजी के मंदिर के पास दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई, जिसक बाद पिकअप वाहन पलट गया और उसमें रखा सारा सामान सड़क पर बिखर गया। पिकअप में सवार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई।
मैहर में भी हुआ हादसा
- एक अन्य हादसा मैहर के भी पास हुआ। प्रयागराज कुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार मैहर जिले में एनएच-30 पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हो गए।
- घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में हुई। घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए उनके व मृतका के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। कार के नंबर के आधार पर पुलिस मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: चित्रकूट में टायर फटने से पलटी टूरिस्ट बस, महाकुंभ जा रहे दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।