कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्जन अमृतसर पहुंचे, अफसरों ने की अगवानी
कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्जन बुधवार देर शाम अमृतसर पहुंचे। एयरपोर्ट पर जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वह कल श्री दरबार साहिब में माथा टेकेंगे।
जेएनएन, अमृतसर। कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्जन बुधवार देर शाम गुरुनगरी पहुंचे। श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वह एयरपोर्ट से कड़े सुरक्षा घेरे के बीच अमृतसर के ताज होटल के लिए रवाना हुए। वह सुबह श्री दरबार साहिब में माथा टेकेंगे।
कनाडा के रक्षामंत्री आज शाम दिल्ली से यहां री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। हवाई अड्डे पर उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। यहां पहुंचने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया। उनको यहां पहुंचने पर पुलिस ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया। पुलिस ने मीडिया कर्मियों तक को उनके पास नहीं जाने दिया। इसके बाद वह ताज होटल के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: कनाडा के रक्षा मंत्री सज्जन से मिलने को व्याकुल उनके पैतृक गांव के लोग
सज्जन वीरवार सुबह श्री दरबार साहिब में मत्था टेकेंगे और वहां एसजीपीसी की ओर से उनकाे सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद वह सड़क मार्ग से जालंधर के लिए रवाना होंगे। रास्ते में मानावाला स्थित पिंगलवाड़ा में उनके स्वागत का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें: सज्जन के खालिस्तान समर्थक होने के दस्तावेजी प्रमाण : कांग्रेस
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरजीत सिंह पर खालिस्तान समर्थक हाेने का आरोप लगाते हुए उनसे मिलने से साफ मना कर दिया गया था। इस पर काफी हंगामा हुआ और विरोधियों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा था। इसके बाद कैैप्टन सरकार ने पंजाब दौरे पर आने पर उनकी अगवानी के लिए अफसरों की ड्यूटी लगाई।
माहिलपुर के गांव बंबेली में जन्मे कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन के पैतृक गांव में उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैैं। हालांकि, वह गांव आएंगे या नहीं, यह अभी किसी को पता नहीं। हरजीत सिंह सज्जन के पिता कुंदन सिंह सज्जन गांव के सरपंच व दूसरे प्रमुख लोगों के साथ हरजीत सिंह सज्जन के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। - See more at: http://www.jagran.com/punjab/hoshiarpur-canadian-defense-minister-sajjan-will-reach-his-native-village-15878212.html?src=TP-PN-PAGE#sthash.eCMRQvcm.dpuf
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।