Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: धुंध में हॉकर बाप-बेटे से गन पॉइंट पर लूट, पिस्टल दिखाकर छीने पैसे

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 11:38 AM (IST)

    Amritsar robbery news अमृतसर में बटाला रोड पर न्यूज़पेपर सेंटर जा रहे हॉकर बाप-बेटे को अज्ञात बाइक सवारों ने गन पॉइंट पर लूट लिया। सुबह 6 बजे हुई इस घ ...और पढ़ें

    Hero Image

    Amritsar Crime news: न्यूजपेपर हॉकर मनोहर शर्मा अपने व बेटे के साथ हुई लूट की जानकारी देते हुए।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। Punjab crime news: पंजाब के अमृतसर में सुबह तड़कसार न्यूजपेपर सेंटर जा रहे हॉकर बाप-बेटे को दो अज्ञात बाइक सवारों ने गन पॉइंट पर लूट लिया। ये पूरी वारदात धुंध के साये में बटाला रोड में  विजय नगर की मुर्गी खाने वाली गली में हुई। घटना की शिकायत हॉकर मनोहर शर्मा व शिव ने चौकी विजय नगर में लिखित में दे दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉकर मनोहर शर्मा ने पुलिस को जानकारी दी कि वे अपने घर शंभू कॉलोनी से अमृतसर के न्यूजपेपर सेंटर कैरों मार्केट की तरफ आ रहे थे। उनका बेटा शिव एक्टिवा पर था, जबकि वह साइकिल पर साथ-साथ चल रहे थे। सुबह 6 बजे इलाके में पूरी तरह से धुंध थी और 10 मीटर से आगे देखना भी मुश्किल था। 

    यह भी पढ़ें- पंजाब में घनी धुंध का कहर, उड़ानें और रेल सेवाएं प्रभावित; ऑरेंज अलर्ट जारी

    मोटरसाइकिल ने आगे आकर घेरा 

    मनोहर शर्मा व शिव ने बताया कि वे अभी मुर्गी खाने वाली गली में पहुंचे ही थे। तभी मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने शोर डालने का प्रयास किया, तभी एक ने अपनी कमर में रखी पिस्टल निकाल सीधा माथे पर लगा दी। इसके बाद आरोपियों ने उन दोनों की तलाशी ली। आरोपियों का मोटरसाइकिल स्प्लेंडर था और काले रंग का था। अंधेरे के कारण वे मोटरसाइकिल का नंबर देख नहीं पाए। 

    जेब से कैश निकाला, मोबाइल छोड़ गए आरोपी

    आरोपियों ने खुद उनकी जेबों की तलाशी ली। उनकी जेब में सुबह के न्यूज पेपर खरीदने के लिए तकरीबन 4 से 5 हजार रुपए थे। जिन्हें आरोपी साथ ले गए। आरोपियों ने उनके मोबाइल फोन भी देखे, लेकिन उन्हें वहीं छोड़ गए। शिव ने बताया कि उनके पर्स में उनके पहचान पत्र व जरूरी कागजात थे, जिन्हें भी आरोपी साथ ले गए हैं।

    यह भी पढ़ें- संभलिए! हरियाणा की सड़कों पर विजिबिलिटी- जीरो, धुंध की सफेदी में गायब हुआ रात का अंधेरा, कैसा रहेगा मौसम?

    बटाला रोड पर बढ़ रही वारदातें

    इलाकानिवासियों ने बताया कि बटाला रोड पर आए दिन लूट की वारदातें देखने को मिल रही हैं। सुबह धुंध व ठंड के कारण सड़कें खाली होती हैं, तभी ये आरोपी वारदात को अंजाम देते हैं। काले रंग का स्प्लेंडर व गन पॉइंट पर लूट करने वाला एक ही गिरोह है, जो लंबे समय से इलाके में सक्रिय है और पुलिस उन्हें पकड़ने में असफल साबित हो रही है। 

    यह भी पढ़ें- पटियाला: नशे से युवक की मौत मामले में दो दोस्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल