Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: 5 घंटे पहले ही उड़ गया विमान, DGCA ने कहा- यात्रियों को समय में बदलाव की नहीं दी गई जानकारी

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 09:52 AM (IST)

    Scoot Airlines अमृतसर एयरपोर्ट पर तब हंगामा शुरू हो गया जब अमृतसर से सिंगापुर जाने वाली स्कूट एयरलाइंस की एक फ्लाइट ने समय से 5 घंटा पहले ही उड़ान भरी। इस दौरान 30 से 35 यात्री एयरपोर्ट पर ही रह गए फिर एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।

    Hero Image
    कई यात्रियों को छोड़कर समय से पहले उड़ा विमान (फाइल फोटो)

    अमृतसर, एजेंसी। श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार शाम को कई यात्रियों की ओर से जमकर हंगामा किया। यह सारे यात्री सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। मगर यहां आकर उन्हें पता चला कि शाम 7.55 पर जाने वाला स्कूट एयरलाइन का विमान अपने समय से पांच घंटे पहले तीन बजे ही उड़ान भर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीसीए ने इस मामले को लेकर बयान दिया है कि डीजीसीए उस मामले की जांच कर रहा है जहां सिंगापुर जाने वाली स्कूट एयरलाइंस (सिंगापुर की एयरलाइन) की उड़ान ने निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले उड़ान भरी, जिससे अमृतसर हवाई अड्डे पर 30 से अधिक यात्री छूट गए।

    वहीं इस मामले में अमृतसर एयरपोर्ट अधिकारी ने भी जानकारी दी की ग्रुप में 30 लोगों के लिए टिकट बुक करने वाले ट्रैवल एजेंट ने यात्रियों को सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट के समय में बदलाव की जानकारी नहीं दी।

    यह भी पढ़ें- Jalandhar Politics: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जालंधर में संतोख चौधरी के परिजनों से की मुलाकात

    यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra में उमड़ा जनसैलाब, मंच पर नहीं लिया चन्नी का नाम; राहुल के आने के बाद नाराजगी खत्म

    comedy show banner
    comedy show banner