Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: सिख संस्थाओं को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ आगे आएं सिख : सुखबीर बादल

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 08:30 AM (IST)

    शिरोमणि अकाली दल के 102वें स्थापना दिवस पर श्री अकाल तख्त साहिब में गुरुद्वारा गुरबख्श सिंह जी में अखंड पाठ भोग के बाद अकाली दल अध्यक्ष ने कहा यह बेहद ...और पढ़ें

    Hero Image
    शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, फोटो जागरण

    अमृतसर, जागरण संवाददाता : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सिखों से अपील की है कि सिख संस्थाओं को तोड़ने और कठपुतलियों के माध्यम से नियंत्रण करने का प्रयास कर रही ताकतों को हराएं। शिरोमणि अकाली दल के 102वें स्थापना दिवस समारोह पर श्री अकाल तख्त साहिब परिसर में गुरुद्वारा गुरबख्श सिंह जी में अखंड पाठ के भोग के बाद अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि केंद्र सरकार सिख संस्थानों के प्रमुख के रूप में अपनी रबड़ के मोहरों को स्थापित करना चाहता है। केंद्र को किसी को भी समुदाय के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकाली दल गुरु साहिबान के दिखाए रास्ते पर चलता है 

    सुखबीर बादल ने कहा कि अकाली दल हमेशा गुरु साहिबान के दिखाए रास्ते पर चलता रहा है और हमेशा ‘सरबत का भला’ के सिद्धांत पर काम करता रहेगा। पंजाब में प्रगति तभी हो सकती है जब सभी धर्मों का सम्मान हो। सुखबीर ने कहा कि परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सभी ट्रांसपोर्टरों को माफिया कहना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने देश-विदेश में परिवहन के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है। यह निंदनीय है कि उन्हे माफिया का टैग दिया जा रहा है। हमारी बसों को चलने से रोकने के लिए तत्कालीन परिवहन मंत्री राजा वड़िंग और वर्तमान सरकार द्वारा भी प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन उच्च न्यायालय ने हमें राहत दी है। अब भी हम परिवहन मंत्री को कानूनी नोटिस भेजेंगे। हमारे साथ न्याय सुनिश्चित करने के लिए सभी कानूनी उपायों का पालन किया जाए। अकाली दल अध्यक्ष ने पंजाब के अधिकारों की रक्षा करने में विफल रहने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की।

    चंडीगढ़ में हरियाणा को एक अलग विधानसभा मिलने पर विफल 

    उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री बीबीएमबी के प्रबंधन के संबंध में और बाद में चंडीगढ़ में हरियाणा को एक अलग विधानसभा के निर्माण के लिए जमीन आवंटन के मुद्दे पर पंजाब के अधिकारों की रक्षा करने में विफल रहे हैं। इस अवसर पर एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, गुलजार सिंह रणीके, महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, बिक्रम सिंह मजीठिया, डा. दलजीत सिंह चीमा, अनिल जोशी, हीरा सिंह गाबड़िया आदि मौजूद थे।

    कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला

    सुखबीर बादल ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है। वीरवार को अकाली दल ने कोर कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है। इसमें आप पार्टी की निरंकुश सरकार के खिलाफ अगले कदम के बारे में फैसला लिया जाएगा। वह हाल ही में जबरन वसूली और हत्याओं की घटनाओं से प्रभावित कई परिवारों से मिले। पुलिस पूरी तरह अप्रभावी हो चुकी है।

    डीजीपी गौरव यादव ने कहा- आइएसआइ करना चाहती है पंजाब में बड़ी वारदात, आरपीजी हमला उसी कड़ी का हिस्सा

    Chandigarh Politics: आप सरकार हर क्षेत्र में फेल, लोगों का भ्रम टूट गया: भाजपा प्रदेस प्रभारी विजय रूपाणी