Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी गौरव यादव ने कहा- आइएसआइ करना चाहती है पंजाब में बड़ी वारदात, आरपीजी हमला उसी कड़ी का हिस्सा

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 11:48 PM (IST)

    पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ पंजाब में कोई बड़ी वारदात करना चाहती है। डीजीपी गौरव यादव ने बुधवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कान्फ्रेंस में दावा किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीजीपी गौरव यादव ने कहा- आइएसआइ करना चाहती है पंजाब में बड़ी वारदात। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ पंजाब में कोई बड़ी वारदात करना चाहती है। तरनतारन के सरहाली थाने पर नौ दिसंबर को राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) से किया गया हमला भी उसी कड़ी का हिस्सा है। डीजीपी गौरव यादव ने बुधवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कान्फ्रेंस में दावा किया कि आरपीजी हमले के मास्टमाइंड की पहचान कर ली गई है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते अभी इसे उजागर नहीं कर सकते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा पार से बढ़ी हैं आतंकी गतिविधियां 

    डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ जनरल सैयद आसिम मुनीर के पदभार संभालने के बाद सीमा पार से गतिविधियां बढ़ी हैं। सीमा पार बैठे पाकिस्तानी इंटेलिजेंस आफिसर (पीआइओ) खालिस्तान समर्थित तत्वों को वारदात के लिए निर्देश दे रहे हैं। इसके बाद वह आगे युवाओं को वारदात करने के निर्देश दे रहे हैं। तरनतारन मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

    सीमा पार से भेजा जा रहा ड्रोन 

    एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि कई मामलों में यह सामने आया है कि नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल वारदात के लिए किया जा रहा है, जो चिंता का विषय है। युवाओं को भी इसे समझने की जरूरत है। इसमें कोई संदेह नहीं कि गैंगस्टरों का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया जा रहा है। इसमें युवा भी शामिल हो रहे हैं। 2019 तक सीमा पार से पहले एक-दो ड्रोन आते थे, लेकिन अब हर रोज सीमा पार कोई न कोई ड्रोन भेजा जा रहा है। इनका इस्तेमाल हथियार और नशीले पदार्थ भेजने के लिए किया जा रहा है।

    रिंदा के मरने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं

    एक अन्य सवाल के जवाब में गौरव यादव ने कहा कि पाकिस्तान में बैठा खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स (केएलएफ) का आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा मर गया है या जिंदा है, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर डीजीपी ने कहा कि कानून के तहत काम हो रहा है। इससे ज्यादा इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता। वारदात को अंजाम देने के लिए लाइसेंसी व अवैध हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है।

    नवांशहर में 100 करोड़ से बनेगी जेल

    डीजीपी ने बताया कि नवांशहर में 100 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक जेल बनाई जाएगी। पुलिस का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। 30 करोड़ रुपये से साइबर सेल को अपग्रेड किया जाएगा। इंटेलिजेंस विंग के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सीमा के पास स्थित पुलिस थानों को बेहतर और आधुनिक बनाने के लिए 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    अधिकारियों की सुरक्षा पूरी

    दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया करवाए जाने के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि हम तो रोज गैंगस्टरों से निपटते हैं। हमारे अधिकारियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही। सिद्धू मूसेवाला केस को पंजाब पुलिस ने हल किया और इस मामले में 35 आरोपितों को चार्जशीट किया गया है। दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में अच्छा काम किया।

    अमृतपाल मामले में कानून के तहत होगी कार्रवाई

    अलगाववादी अमृतपाल सिंह के मामले में उन्होंने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई होगी। जांलधर में जो हुआ उसको लेकर अगर पुलिस के पास शिकायत आई तो एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने पुराने डीजीपी का जिक्र करते हुए कहा कि मैं माइक्रो पुलिसिंग में विश्वास नहीं रखता। हमारे एक पुराने डीजीपी कहते थे कि मैं 400 थानों का एसएचओ हूं। पुलिस कानून के हिसाब से काम करेगी।

    यह भी पढे़ं- Fact Check: अवैध कब्जे गिराने की कार्रवाई के दौरान छत पर चढ़े बुजुर्ग का यह वीडियो हरियाणा का है, पंजाब का नहीं

    यह भी पढ़ें- सिर्फ मिस्ड कॉल दे कर खाते से गायब नहीं होगा पैसा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट