अमृतसर हवाई अड्डे को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, सरकार कर रही है तैयारी; बढ़ाई जाएगी पसैंजर हैंडलिंग सुविधा
पंजाब सरकार ने अमृतसर एयरपोर्ट को मॉडिफाई करने का निर्णय लिया है। आनेवाले दिनों में इसको लेकर काम शुरू होने की संभावना है। यात्रियों की सुविधा के लिए ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, अमृतसर। बढ़ते यातायात को समायोजित करने के लिए,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल भवन का विस्तार और पुनर्निर्माण करने का फैसला किया है।
जल्द ही इसके लिए कार्य शुरू हो जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला के साथ सांझी की।
टर्मिनल पर पैसेंजर हैंडलिंग क्षमता बढ़ाई जाने की उम्मीद
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे की परियोजना के तहत टर्मिनल में लगभग 10,000 वर्ग मीटर अतिरिक्त जगह शामिल की गई है। विस्तार के बाद टर्मिनल की पीक-ऑवर पैसेंजर हैंडलिंग क्षमता 1,600 से बढ़कर 2,000 यात्रियों तक पहुंचने की उम्मीद है।
मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि विस्तार और उन्नयन एएआई और अन्य हवाई अड्डे के संचालकों द्वारा पैसेंजर डिमांड, भूमि उपलब्धता,कमर्शियल फैसिलिटी, सामाजिक-आर्थिक विचारों और एयरलाइन हित जैसे कारकों के आधार पर की जाने वाली एक सतत प्रक्रिया है।
नहीं मिली है कोई शिकायतें
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार को ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों को परेशान करने के बारे में शिकायतें मिली हैं, मंत्रालय ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।
हालांकि, मंत्रालय ने आश्वासन दिया कि यात्रियों की चिंताओं को दूर करने के लिए आवश्यक उपाय किए गए हैं, जिसमें ड्यूटी टर्मिनल मैनेजर और सीआईएसएफ नियंत्रण कक्ष के लिए संपर्क नंबर प्रमुखता से प्रदर्शित करना, साथ ही प्रस्थान और आगमन टर्मिनल दोनों पर समर्पित सहायता डेस्क शामिल हैं।
व्हीलचेयर से चलने वाले यात्रियों के शोषण के बारे में चिंताओं के जवाब में, मंत्रालय ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार ने विकलांग और कम गतिशीलता वाले यात्रियों की सुरक्षित और स्वतंत्र आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए नागरिक विमानन के लिए सुगमता मानक और दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
वहीं अमेरिकी सरकार ने सौ और भारतीयों को डिपोर्ट करने का फैसला किया है। अभी किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है और जिला प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि अवैध रूप से गए इन भारतीयों को 15 फरवरी को अमेरिका के विशेष विमान से अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सरकार की ओर से बीते पांच फरवरी को सैन्य विमान में 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था। इस विमान में गुजरात के 33, हरियाणा के 33, पंजाब के 30, महाराष्ट्र के तीन, चंडीगढ़ के दो और उत्तर प्रदेश के तीन लोग थे। इनमें तीन महिलाएं व एक बच्चा भी था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।