Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Politics: गहलोत-पायलट की मुलाकात, बंद कमरे में दो घंटे चली बैठक; राजस्थान में सियासी पारा हाई

    राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर हुई। सचिन पायलट ने गहलोत को 11 जून को दौसा में होने वाले श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। गहलोत ने इस मुलाकात के बाद एक वीडियो साझा किया।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sat, 07 Jun 2025 06:38 PM (IST)
    Hero Image
    अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात। (फोटो- वीडियोग्रैब)

    आईएएनएस, जयपुर। Rajasthan Politics: राजस्थान में इस समय पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार है। राजस्थान में छोटी सी भी सियासी मुलाकात एक बड़ी हलचल पैदा कर देती है। कुछ ऐसा ही आज भी हुआ है। शनिवार को कांग्रेस नेता और एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सिविल लाइंस स्थित आवास का दौरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों नेताओं की ये मुलाकात लोगों को ध्यान अपनी ओर खींच रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान विधानसभा चुनाव के पहले से ही कयास लगाए जाते रहे हैं कि दोनों नेताओं की सालों पुरानी सियासी अतावत भी रही है। इस बीच दोनों नेताओं की मुलाकात ने कई अटकलों को जन्म दे दिया है।

    बंद कमरे में दो घंटों तक मुलाकात

    शनिवार को राजस्थान के पूर्व सीएम पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट की मुलाकात हुई। इस मुलाकात का एक छोटा सा वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।

    जानिए किस मौके पर मिले दोनों नेता

    बता दें कि यह बैठक सचिन पायलट के पिता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित की गई थी। सचिन पायलट ने व्यक्तिगत रूप से गहलोत को श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। यह समारोह 11 जून को पायलट परिवार के राजनीतिक गढ़ दौसा के निकट भंडाना-जीरोता में आयोजित किया जाएगा।

    अशोक गहलोत ने शेयर किया वीडियो

    अशोक गहलोत ने इस मुलाकात के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके साथ उन्होंने लिखा कि एआईसीसी महासचिव श्री सचिन पायलट ने मुझे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर उनके आवास पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। पूर्व मंत्री और मैं 1980 में एक साथ लोकसभा में आए और करीब 18 साल तक सांसद रहे। उनका आकस्मिक निधन एक व्यक्तिगत क्षति और कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है।

    यह भी पढ़ें: 'अपनी इन्हीं हरकतों से हारती है कांग्रेस...', चुनाव में राहुल गांधी के मैच फिक्सिंग वाले बयान पर नड्डा का पलटवार

    यह भी पढ़ें: 'गलत सूचना फैलाना कानून का अपमान', महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राहुल गांधी के आरोप पर आया ECI का जवाब