'अपनी इन्हीं हरकतों से हारती है कांग्रेस...', चुनाव में राहुल गांधी के मैच फिक्सिंग वाले बयान पर नड्डा का पलटवार
राहुल गांधी ने दावा किया कि 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली हुई। राहुल गांधी के आरोप पर देश भर में राजनीति तेज हो गई है। इस बीच राहुल गांधी के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है। एक पोस्ट में जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी हार से हताश हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। JP Nadda on Rahul Gandhi Post: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली हुई। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया। अब राहुल गांधी के आरोप पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पलटवार किया है।
दरअसल, शनिवार को दैनिक जागरण में प्रकाशित लेख को साझा करते लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में मैच फिक्सिंग का दावा किया। राहुल गांधी के दावे के बाद राजनीति तेज हो गई है।
राहुल गांधी के आरोप पर जेपी नड्डा का पलटवार
बता दें कि राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में मैच फिक्सिंग के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाबी हमला किया है।
नड्डा ने कहा कि गांधी का लेख चुनाव दर चुनाव हारने की उनकी उदासी और हताशा के कारण फर्जी आख्यान गढ़ने का खाका है।
जानिए क्या बोले नड्डा?
अपने एक्स पोस्ट में नड्डा ने कुल पांच चरणों का जिक्र किया और आरोप लगाया कि कैसे राहुल गांधी आरोप लगाते हैं।
चरण 1: कांग्रेस पार्टी अपनी हरकतों के कारण चुनाव दर चुनाव हार जाती है।
चरण 2: आत्मनिरीक्षण करने के बजाय, वह विचित्र षड्यंत्र रचते हैं और हेराफेरी का रोना रोते हैं।
चरण 3: सभी तथ्यों और आंकड़ों को नजरअंदाज करते हैं।
चरण 4: शून्य सबूत के साथ संस्थानों को बदनाम करते हैं।
चरण 5: तथ्यों की अपेक्षा सुर्खियों की उम्मीद करना।
वहीं, जेपी नड्डा ने अपने पोस्ट में लिखा कि बार-बार उजागर होने के बावजूद, वह बेशर्मी से झूठ फैलाते रहते हैं। और, वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बिहार में उनकी हार निश्चित है। जेपी नड्डा ने कहा कि लोकतंत्र को नाटक की जरूरत नहीं है। उसे सच्चाई की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।