Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: केजरीवाल सरकार की एक और उपलब्धि, भारत के टाप 10 लिस्ट में दिल्ली के 5 सरकारी स्कूलों ने बनाई जगह

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 11:39 AM (IST)

    Delhi News दिल्ली के दो स्कूलों ने देशभर के सरकारी स्कूलों की लिस्ट में शीर्ष पर अपना दर्ज कराया है। वहीं टाप-10 लिस्ट में दिल्ली के पांच सरकारी स्कूल शामिल हैं। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को शिक्षा विभाग को बधाई दी।

    Hero Image
    भारत के टाप 10 लिस्ट में दिल्ली के 5 सरकारी स्कूलों ने बनाई जगह

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली के दो सरकारी स्कूलों ने देशभर के सरकारी स्कूलों की रैंकिग में शीर्ष पर अपना दर्ज कराया है। वहीं, टाप-10 लिस्ट में दिल्ली के पांच सरकारी स्कूल शामिल हैं। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को शिक्षा विभाग को बधाई दी। सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के दो सरकारी स्कूलों ने देश में राज्य सरकार के डे स्कूलों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि मुझे एजुकेशन टीम पर गर्व है। एक बार फिर दिल्ली सरकार के स्कूल एजुकेशन वर्ल्ड की स्कूल रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। आपको बताएं कि एजुकेशन वर्ल्ड (Education World) शिक्षकों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक पोर्टल है, जो हर साल स्कूलों के लिए रैंकिंग जारी करता है।

    देखें स्कूलों के नाम

    बात दें कि दिल्ली सरकार द्वारा द्वारका के सेक्टर 10 में संचालित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय ने पहली रैंक हासिल की और यमुना विहार स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय को एजुकेशन वर्ल्ड (EW) की ओर से जारी रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है।

    टाप-10 लिस्ट में सेक्टर 11 रोहिणी स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय को और सेक्टर 5 द्वारका स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय को 9वीं रैंक और सूरजमल विहार स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय को 10वां स्थान मिला है। 

    केजरीवाल सरकार में दिल्ली के स्कूलों का कायाकल्प

    गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार आने के बाद दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो गया है। दिल्ली से बाहर भी राजधानी की शिक्षा व्यवस्था की चर्चा होती है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अक्सर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की बात करते हैं। हाल ही में दिल्ली के सरकारी स्कूलों से नीट और IIT परीक्षा निकालने वाले बच्चों के लिए आय हमें मिलकर देश के सभी बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी है, तभी भारत दुनिया का नम्बर-1 देश बन पाएगा।

    पूर्वी दिल्ली के लाखों लोगों को 24 घंटे मिलेगा साफ पानी, भागीरथी प्लांट की पाइप लाइन बदलेगी AAP की सरकार

    Delhi Crime: केंद्रीय विद्यालय के टायलेट में 11 साल की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, सीनियर छात्रों पर लगा आरोप

    comedy show banner
    comedy show banner