Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी दिल्ली के लाखों लोगों को 24 घंटे मिलेगा साफ पानी, भागीरथी प्लांट की पाइप लाइन बदलेगी AAP की सरकार

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 04:48 PM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की 40 साल पुरानी पानी की पाइपलाइन बदली जाएगी। इससे पूर्वी दिल्ली के लोगों को स्वच्छ गंगा जल उपलब्ध होगा और क्षेत्र में 24 घंटे पानी की आपूर्ति होगी।

    Hero Image
    पूर्वी दिल्ली के लाखों लोगों को 24 घंटे मिलेगा साफ पानी

    नई दिल्ली, जागरण सवाददाता। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया। सीएम केजरीवाल ने बताया कि भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की 40 साल पुरानी पानी की पाइपलाइन बदली जाएगी। इससे पूर्वी दिल्ली के लोगों को स्वच्छ गंगा जल उपलब्ध होगा और इसके साथ ही क्षेत्र में 24 घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली वालों को 24 घंटे मिलेगा साफ गंगाजल

    सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर बताया कि दिल्ली सरकार ने भागीरथी प्लांट की 40 साल पुरानी पानी पाइप लाइन को बदलने का फैसला लिया है। इस 20 किमी लंबी पाइप लाइन के बदलने से पूर्वी दिल्ली के लाखों लोगों तक 130 MGD साफ़ गंगाजल पहुंचाया जा सकेगा। दिल्ली वालों को 24x7 पानी मुहैया कराने की दिशा में यह फैसला एक मील का पत्थर साबित होगा

    पानी की आपूर्ति के सुधार में जुटी केजरीवाल सरकार 

    बता दें कि, दिल्ली में आप की सरकार ने हाल ही में पानी की आपूर्ति में सुधार और यमुना नदी को स्वच्छ करने को लेकर कई फैसले लिए हैं। इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रीय राजधानी में चौबीसों घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 59.7 करोड़ रुपये की लागत से नांगलोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) में एक नए फिल्टर हाउस के निर्माण को मंजूरी दी थी। उन्नत तकनीक वाले नए फिल्टर हाउस के साथ, नांगलोई डब्ल्यूटीपी गर्मी के चरम मौसम के दौरान 10-15 प्रतिशत अधिक पानी का उपचार करने और बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में सक्षम होगा।

    सीवर लाइन से जुड़ेंगे 10 गावों और 64 अनधिकृत कालोनियों के सभी घर, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी स्वीकृति

    दरिंदगी से दिल्ली शर्मसार: होटल में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, ड्रिंक में नशा देकर 3 लोगों ने की हैवानियत

    comedy show banner
    comedy show banner